Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019VIDEO | क्विंट पर इनकम टैक्स का छापा बदले की कार्रवाई है: चिदंबरम

VIDEO | क्विंट पर इनकम टैक्स का छापा बदले की कार्रवाई है: चिदंबरम

क्विंट के खिलाफ I-T एक्‍शन पर बोले चिदंबरम- सरकार क्विंट को बड़ा आलोचक मानती है इसलिए आवाज दबाना चाहती है

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
क्विंट के खिलाफ I-T एक्‍शन पर बोले चिदंबरम- सरकार क्विंट को बड़ा आलोचक मानती है इसलिए आवाज दबाना चाहती है
i
क्विंट के खिलाफ I-T एक्‍शन पर बोले चिदंबरम- सरकार क्विंट को बड़ा आलोचक मानती है इसलिए आवाज दबाना चाहती है
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

11 अक्टूबर को क्विंटिलियन मीडिया के फाउंडर राघव बहल के घर और क्विंट दफ्तर में इनकम टैक्स अधिकारियों के ऑपरेशन की चौतरफा आलोचना हो रही है.

क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया ने खास कार्यक्रम राजपथ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम से इस मुद्दे पर बात की. चिदंबरम ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि ये साफ है कि सरकार के नोटबंदी, जीएसटी जैसे फैसलों पर क्विंट के लिए स्टैंड की वजह से ये कार्रवाई की गई. क्विंट को सरकार अपना बड़ा आलोचक मानती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नोटिस जारी करे. अकाउंट बुक देखे. कागजात की जांच करे.अगर कैपिटल गेन होगा तो टैक्स होगा. लेकिन इन सब में ‘सर्च’ के लिए लोगों की ‘आर्मी’ पुलिस प्रोटेक्शन के साथ भेजने की क्या जरूरत है? आप क्या ‘सर्च’ कर रहे हैं? आप नोटिस जारी करें, लोग अपने कागजात दिखाएंगे. उन्हें दिखाना पड़ेगा. मैं सोच भी नहीं सकता कि कथित कैपिटल गेन की जांच को लेकर इतने बड़े आॅपरेशन की जरूरत है. साफ है हम समझ चुके हैं कि ये क्विंट के लिए गए स्टैंड की वजह से हुआ. नोटबंदी के बाद आपने सरकार की आलोचना की. आपने जीएसटी लागू करने को लेकर सरकार की आलोचना की. फंड जारी किए बिना कई योजनाओं को वापस ले लेने की आलोचना की. आज आप सरकार और सबसे बड़े नेतृत्व के बड़े आलोचक हैं.
पी चिदंबरम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री

चिदंबरम ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए हुए कहा कि ये सरकार मतभेद की आवाज दबाना चाहती है क्योंकि ये निरंकुश सरकार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Oct 2018,06:26 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT