Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस रेलवे स्टेशन की पूरी जिम्मेदारी सिर्फ महिला स्टाफ संभालता है

इस रेलवे स्टेशन की पूरी जिम्मेदारी सिर्फ महिला स्टाफ संभालता है

जयपुर के इस स्टेशन पर रोजाना 7000 हजार से ज्यादा यात्री आते-जाते हैं

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
जयपुर का गांधी नगर स्टेशन, जहां सिर्फ महिला स्टाफ काम करता है
i
जयपुर का गांधी नगर स्टेशन, जहां सिर्फ महिला स्टाफ काम करता है
(फोटो: India Rail Info)

advertisement

महिला सशक्तीकरण की दिशा में उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर मंडल के गांधीनगर स्टेशन को पूरी तरह से महिला संचालित स्टेशन बनाया है. जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग पर स्थित जयपुर का ये अहम स्टेशन है. यहां से रोजाना लगभग 50 रेलगाड़ियां गुजरती है, जिनमें से 25 रेलगाड़ियां यहां रुकती हैं.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि लगभग 7 हजार यात्री रोजाना गांधीनगर स्टेशन से आवाजाही करते हैं. इस स्टेशन पर स्टेशन मास्टर से लेकर पॉइन्ट्समैन तक 32 महिला कर्मचारियों को शामिल किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि गांधीनगर स्टेशन के आसपास कई कॉलेज और कोचिंग सेंटर होने के कारण यहां आने वाले यात्रियों में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और महिलाएं हैं. महिला कर्मचारियों को पूरे आत्मविश्वास से काम करने के लिये खास प्रशिक्षण दिया गया है. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर सीसीटीवी लगाए गए हैं, जिससे स्टेशन स्थित थाने में रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सके.

(भाषा से)

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT