ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन रेलवे में बंपर 90 हजार नौकरियां, ऐसे करें अप्लाई

इन पदों के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन 10वीं और आईटीआई सर्टिफिकेट है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक राहत की खबर है. रेलवे में बड़े पैमाने पर भर्तियां होने वाली हैं. रेल मंत्रालय की तरफ से एक बयान जारी कर ये जानकारी दी गई है. रेलवे ने लोको पायलट और तकनीशियनों समेत निचले स्तर के करीब 90 हजार पदों के लिए आवेदन मंगाया है. बयान में कहा गया कि इन पदों के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन 10वीं और आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट) है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ग्रुप सी के लेवल-1 और लेवल-2 के लिए 89,409 पदों पर आवेदन मंगाए हैं. ये विश्व की सबसे बड़ी नियुक्ति प्रक्रियाओं में से एक है. 
रेल मंत्रालय

लेवल-1 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 5 मार्च और लेवल-2 के लिए आखिरी तारीख 12 मार्च है.

उम्मीदवारों से रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट के जरिए आवेदन मांगे गए हैं. पूरी जानकारी के लिए आप Railway Recruitment Board की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं.

ग्रुप सी सेकंड लेवल के लिए टेक्नीशियन जैसे कि फिटर, क्रेन ड्राइवर और बढ़ई जैसे पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी. वहीं, ग्रुप सी फर्स्ट लेवल के लिए ट्रैक मेंटेनर, प्वाइंट मैन, हेल्पर और गेटमैन जैसे पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी.

ग्रुप सी सेकंड लेवल के लिए 18 से 28 साल तक की उम्र वाले लोग आवेदन कर सकते हैं और ग्रुप सी फर्स्ट लेवल के लिए 18 से 31 साल तक के लोग अप्लाई कर सकते हैं. अप्रैल और मई 2018 तक इसके लिए परिक्षा कराए जाने की तैयारी है.

सातवें वेतन आयोग के अनुसार सेकंड लेवल कर्मचारियों की पे स्केल 19,900- 63,200 रुपये होगी. वहीं ग्रुप सी फर्स्ट लेवल वालों की पे स्केल 18,000- 56,900 रुपये होगी. 

इधर, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर कहा कि “भारतीय रेल के एक लाख पदों के लिए अभ्यर्थी रेलवे की वेबसाइट पर योग्यता संबधी डिटेल देख कर आवेदन कर सकते हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×