advertisement
वीडियो एडिटर:
प्रोड्यूसर:स्मृति चंदेल
साल 2017 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये तय किया कि वो उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल देंगे. अब जब चुनाव के नतीजे बेहद करीब हैं, तो सवाल उठता है कि क्या बीजेपी को मिलेगा कुंभ का ‘पुण्य'? मिलेगा या गठबंधन बिगाड़ देगा बीजेपी का खेल? देखिए क्विंट हिंदी की इस रिपोर्ट में.
प्रयागराज में बीजेपी और एसपी में कड़ा मुकाबला है. बीजेपी ने रीता बहुगुणा जोशी को प्रत्याशी के तौर पर उतारा है, वहीं एसपी से राजेंद्र सिंह पटेल को मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस ने योगेश शुक्ला को टिकट दिया है.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज कुंभ में पहली बार किन्नर अखाड़े का ‘दंगल’
आपको बता दें कि प्रयागराज के 5 विधानसभा में से 4 पर बीजेपी ने अपना कब्जा बना रखा है. करछना सीट पर एसपी ने जीत हासिल की थी. देखा जाए तो यहां के शहरी इलाके में बीजेपी की पकड़ मजबूत है. लेकिन साल 2014 के चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र में एसपी का दबदबा था.
यह भी पढ़ें: ‘एक व्यक्ति से घबरा गई है बीजेपी’-खास बातचीत में रवीश कुमार ने कहा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)