ADVERTISEMENTREMOVE AD

भूमि पूजन:अयोध्या में आज 3 घंटे रहेंगे PM, कार्यक्रम की बड़ी बातें

अयोध्या में आज राम मंदिर का ‘भूमि पूजन और कार्यारंभ’ कार्यक्रम

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर का 'भूमि पूजन और कार्यारंभ' कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. कार्यक्रम के लिए 175 लोगों को आमंत्रित किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि गेस्ट लिस्ट बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी, वरिष्ठ वकील के. परासरन और बाकी गणमान्य व्यक्तियों के साथ 'निजी तौर पर चर्चा' करके तैयार की गई है.

5 अगस्त को सुबह से लेकर दोपहर तक, PM का कार्यक्रम

  • 9.35 बजे: दिल्ली से लखनऊ रवाना होंगे
  • 10.35 बजे: लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग
  • 10.40 बजे: हेलिकॉप्टर से अयोध्या जाएंगे
  • 11.30 बजे: साकेत कॉलेज हेलीपैड पर लैंडिंग
  • 11.40 बजे: हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे
  • 12 बजे: रामजन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे, रामलला के दर्शन करेंगे
  • 12.15 बजे: परिसर में पारिजात का पौधा लगाएंगे
  • 12.30 बजे: भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ
  • 12.40 बजे: मंदिर की आधारशिला रखेंगे
  • 2.05 बजे: साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिए रवाना होंगे
  • 2.20 बजे: लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से राम मंदिर के मॉडल की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. जिनमें प्रस्तावित मॉडल के कई एंगल से फोटो दिए गए हैं.

कार्यक्रम को लेकर बड़ी बातें

  • चंपत राय ने बताया कि 175 अतिथियों में से 135 संत हैं जो अलग-अलग आध्यात्मिक परंपराओं से जुड़े हुए हैं.
  • विश्व हिंदू परिषद के दिवंगत नेता अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल कार्यक्रम में ''यजमान'' होंगे.
  • नेपाल के संतों को भी आमंत्रित किया गया है क्योंकि जनकपुर का अयोध्या से भी संबंध है
  • पीएम नरेंद्र मोदी, आरएसएस चीफ मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और महंत नृत्य गोपालदास के मेन स्टेज पर रहने की संभावना है
  • भागवत को कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है
  • चंपत राय ने बताया, "हमने निमंत्रण पत्र छपवाया है जिस पर एक सिक्योरिटी कोड है...कार्ड पर अंकित नंबर और नाम क्रॉस चेक होगा. परिसर में मोबाइल नहीं जाएगा. यहां पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं जाएगा न ही कोई कैमरा जाएगा.''
  • लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होने की संभावना है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंग्रेजी अखबार द फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, गेस्ट लिस्ट के नामों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी नेता विनय कटियार, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह, अखाडा परिषद के नरेंद्र गिरि, साध्वी ऋतंभरा, योग गुरु रामदेव, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर भी शामिल हैं. राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में वादी रहे इकबाल अंसारी को भी कार्यक्रम में बुलाया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×