advertisement
युवा मतदाताओं के वोट किसी भी लोकतंत्र में सुधार और बदलाव का प्रतीक होते हैं. और क्विंट में, हम समझते हैं कि किसी व्यक्ति के पहले वोट की अहमियत क्या है.
लेकिन पहली बार वोट देने वाली महिलाएं चुनाव को कैसे देखती हैं? उनकी मांग क्या हैं और वे सरकारों के मौजूदा रवैये के साथ कितनी खुश हैं?
इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए, क्विंट और फेसबुक ने ‘मी, द चेंज’ लॉन्च किया है, एक ऐसा कैंपेन जो पूरे भारत में पहली बार वोट देने वाली महिला मतदाताओं के मुद्दों पर चर्चा कर रहा है.
कैंपेन के तहत, हमने रायपुर, छत्तीसगढ़ में 32 युवा महिला मतदाताओं से बात की, जिन्होंने हाई एजुकेशन फी, बेरोजगारी, आरक्षण और उनके इलाके में बढ़ते शराब की दुकानों को अपना चुनावी मुद्दा बताया. इसके अलावा उन्होंने महिला अधिकारों और उसे लेकर समाज के नजरिए पर भी हमसे खुलकर बात की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)