Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201924x7 पॉलिसी: मुंबईकरों को कैसी लग रही है नाइट लाइफ?

24x7 पॉलिसी: मुंबईकरों को कैसी लग रही है नाइट लाइफ?

27 जनवरी से मुंबई में लागू हो गया 24x7 पॉलिसी

मेघनाद बोस
वीडियो
Updated:
27 जनवरी से मुंबई में होटल, रेस्त्रां, मॉल और दुकानें रात भर खुली रह सकती हैं
i
27 जनवरी से मुंबई में होटल, रेस्त्रां, मॉल और दुकानें रात भर खुली रह सकती हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: वीरू कृष्ण मोहन

मुंबई की कुछ जगहों पर चौबीस घंटे मॉल, रेस्त्रां, पब और बार खोले रखने का राज्य सरकार का फैसला लागू हो चुका है. ऐसा देश में पहली बार है, जब कोई शहर आधिकारिक रूप से रातभर खुला रहेगा. क्विंट ने मुंबईकरों से जाना कि उन्हें नाइट लाइफ पसंद आ रही है या नहीं साथ ही क्या ये बिजनेस के लिए भी फायदेमंद साबित हो रहा है?

अट्रिया मॉल में टल्ली टरमेरिक रेस्त्रां के ओनर कहते हैं-

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
“इस शुक्रवार से, रेस्त्रां शुक्रवार और शनिवार को 4 बजे तक खुला रहेगा. हम ये देखने के लिए उत्सुक हैं कि प्रतिक्रिया क्या है. मुझे लगता है कि ये निश्चित रूप से काफी लोगों को आकर्षित करेगा. लेकिन ऐसा होने में समय लगेगा. मेरा ये बिलकुल मानना है कि मुंबई में वैसे लोगों के लिए एक बाजार की संभावना तो है जो लोग 1:30 या 2 बजे के बाद डिनर करना चाहते हैं या बाहर जाना चाहते हैं. अब तक, ऐसे ज्यादा विकल्प नहीं थे.”  
मन्सिज वैद्य, रेस्त्रां मालिक, टल्ली टरमरिक

युवा इस फैसले से खुश नजर आए.

“मुंबई एक सुपरएक्टिव शहर है इसलिए अगर ये 24x7 खुलता है, तो आपको अपने दोस्तों के साथ खाने, चिल्ल करने के ज्यादा मौके मिलते हैं. मुझे लगता है कि ये एक शानदार कदम है.”
रूपिन पाहवा, संगीतकार

हालांकि, 24x7 पॉलिसी सबको नहीं लुभा पाई. नवकिरण एच कहती हैं-

“जब आप नाइट शिफ्ट में काम कर रहे होते हैं तो आपको उन्हें दोगुना भुगतान करना पड़ता है. आपको उनकी पिकअप और ड्रॉप का ध्यान रखना पड़ता है और आखिरकार, आप उस भुगतान को तभी कर पाएंगे जब आप इतनी कमाई कर रहे हों. अभी ज्यादातर दुकानें बंद ही हैं और अगर वे खुलते हैं, तो भी आप रात में बहुत ग्राहकों को आते नहीं देखेंगे. इसलिए, ये एक अच्छी बात है कि सरकार कोशिश कर रही है लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे कोई मदद मिलने वाली है.”
नवकिरण एच, बिजनेसपर्सन

इस पॉलिसी के तहत मुंबई में सभी रिटेल दुकानों और कॉमर्शियल इस्टैब्लिशमेंट्स को रात भर खुला रखने की इजाजत दी गई है. हालांकि योजना के तहत एक्साइज नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एल्कोहल सर्व करने वाले किसी भी बिजनेस पर ये नई योजना लागू नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Feb 2020,08:14 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT