Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस: फिर नरसिंह हुए फेल, PM मोदी पर केजरीवाल का बड़ा हमला

Qएक्सप्रेस: फिर नरसिंह हुए फेल, PM मोदी पर केजरीवाल का बड़ा हमला

केजरीवाल ने कहा - मुझे मरवा सकती है मोदी सरकार, MP के मंदसौर में 2 मुस्लिम महिलाओं की पिटाई.

द क्विंट
वीडियो
Updated:
(फोटो कोलाज: द क्विंट)
i
(फोटो कोलाज: द क्विंट)
null

advertisement

बीफ को लेकर बवाल: MP के मंदसौर में 2 मुस्लिम महिलाओं की पिटाई

मध्य प्रदेश के मंदसौर रेलवे स्टेशन पर एक कट्टर हिंदूवादी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने दो मुस्लिम महिलाओं की पुलिस के सामने पिटाई कर डाली.

दोनों महिलाओं को गोमांस की तस्करी करने के आरोप में सरेआम पीटा गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावरों के सामने पुलिस को भी असहाय खड़ा देखा जा सकता है.

पढ़िए पूरी खबर

डोप टेस्ट में ‘चित’ नरसिंह की जगह अब प्रवीण जाएंगे रियो ओलंपिक

भारतीय पहलवान नरसिंह यादव के डोपिंग में फंसने के बाद भारतीय कुश्ती संघ ने प्रवीण राणा को रियो ओलंपिक भेजने का फैसला किया है.

राणा ने एक तरफ तो अपने रियो ओलंपिक में जाने को लेकर खुशी जताई है, वहीं उन्हें इस बात का दुख भी है कि नरसिंह डोप टेस्ट में फंसने के कारण रियो नहीं जा पा रहे हैं. राणा को नरसिंह इससे पहले फाइनल ट्रायल में हरा चुके हैं.

पढ़िए पूरी खबर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुझे मरवा सकती है मोदी सरकार: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि मोदी जी गुस्से में हैं और वो हमें मरवा सकते हैं. दिल्ली सीएम ने वीडियो जारी करते हुए अपने पार्टी वर्कर्स के लिए ये मैसेज जारी किया है.

केजरीवाल ने कहा है कि पीएम मोदी ने अपने सभी राजनीतिक विरोधियों को कुचल दिया है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस को कुचल दिया है. उनकी बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं होती है. हमें भी कुचल दिया है. लेकिन ये दमन और बढ़ने वाला है. ये हमें मरवा भी सकते हैं. मुझे मरवा सकते हैं. 
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम

कश्मीरः कर्फ्यू हटते ही सड़कों पर उतरे लोग, फिर लगाना पड़ा कर्फ्यू

कश्मीर में सुरक्षाबलों को कुलगाम समेत कई हिस्सों में एक बार फिर कर्फ्यू लगाना पड़ा है. कुलगाम जिले में प्रदर्शनकारियों के मार्च को विफल करने के लिए शहर के 5 थाना क्षेत्रों में आज बुधवार को फिर कर्फ्यू लगाया गया है.

हालांकि, घाटी में मोबाइल फोन सेवा को आंशिक रुप से फिर शुरु कर दिया गया है जो 8 जुलाई से हो रही हिंसा के चलते ठप थी. प्रशासन ने मंगलवार को अनंतनाग शहर को छोड़कर कश्मीर से कर्फ्यू हटा लिया था.

पढ़िए पूरी खबर

अमेरिका को मिली पहली महिला राष्ट्रपति उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन

हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी जीतकर इतिहास रच दिया.

अमेरिकी समयानुसार यह फैसला मंगलवार शाम को लिया गया. हिलेरी अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में किसी बड़ी पार्टी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गई हैं.

पढ़िए पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jul 2016,10:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT