कश्मीर में सुरक्षाबलों को कुलगाम समेत कई हिस्सों में एक बार फिर कर्फ्यू लगाना पड़ा है. कुलगाम जिले में प्रदर्शनकारियों के मार्च को विफल करने के लिए शहर के 5 थाना क्षेत्रों में आज बुधवार को फिर कर्फ्यू लगाया गया है.
हालांकि, घाटी में मोबाइल फोन सेवा को आंशिक रुप से फिर शुरु कर दिया गया है जो 8 जुलाई से हो रही हिंसा के चलते ठप थी. प्रशासन ने मंगलवार को अनंतनाग शहर को छोड़कर कश्मीर से कर्फ्यू हटा लिया था
बीती आठ जुलाई को हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से भड़की हिंसा में 50 लोग मारे गए हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर पूरे कुलगाम जिले और अनंतनाग शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है.’’
मंगलवार को शहर में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए सड़क हादसे में 61 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं पूरे कश्मीर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 14 अन्य लोग घायल हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)