हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी जीतकर इतिहास रच दिया.
अमेरिकी समयानुसार यह फैसला मंगलवार शाम को लिया गया. हिलेरी अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में किसी बड़ी पार्टी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गई हैं.
विदेश मंत्री, प्रथम महिला एवं न्यूयॉर्क से सिनेटर रह चुकीं हिलेरी ने फिलाडेल्फिया में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में पार्टी के कुल 4764 डेलीगेट्स में से बहुमत का समर्थन हासिल करके उम्मीदवारी जीती.
प्राइमरी चुनावों में हिलेरी के प्रतिद्वंद्वी रहे बर्नी सैंडर्स ने अपने गृह राज्य वरमोंट की बारी आने पर हिलेरी के नामांकन का प्रस्ताव पेश किया और इस तरह उन्होंने गहरे मतभेदों से जूझ रही पार्टी के लिए एकता का अहम संदेश दिया.
सैंडर्स ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पार्टी उम्मीवार के तौर पर हिलेरी के सर्वसम्मत नामांकन का रास्ता साफ करने के लिए नियमों के निलंबन की अपील भी की.
मैं प्रस्ताव रखता हूं कि हिलेरी क्लिंटन को अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार नामांकित किया जाए.बर्नी सैंडर्स, नेता, डेमोक्रेटिक पार्टी
कुछ ही क्षणों बाद, डेमोक्रेटिक डेलीगेट्स ने हिलेरी को पार्टी उम्मीदवार के तौर पर नामित किया जो अब रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी टक्कर देंगी.
यह पल हर उस छोटी लड़की के लिए है, जो बड़े सपने देखती है. हमने इतिहास रच दिया है. हम एकजुट होकर और मजबूत होंगे.हिलेरी क्लिंटन
सीनेट में चयनित पहली डेमोक्रेटिक महिला एवं शक्तिशाली सीनेट कमेटी ऑन एप्रोप्रिएशंस की पहली महिला अध्यक्ष बारबरा ए मिकुलस्की ने हिलेरी के नामांकन का प्रस्ताव रखा. वहीं कांग्रेस सदस्य जॉन लेविस ने भी हिलेरी की उम्मीदवारी का समर्थन किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)