advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अप्रैल को कठुआ गैंगरेप और उन्नाव रेप केस पर आखिरकार चुप्पी तोड़ ही दी. इन दोनों मामलों ने देश को झकझोर कर रख दिया है. पीएम ने कहा कि पिछले 2 दिन से जो घटनाएं चर्चा में हैं, वो सभ्य समाज के लिए शर्मनाक हैं. उन्होंने कहा कि हम शर्मसार हैं, इस मामले में कोई भी अपराधी नहीं बचेगा, पूरा न्याय होगा.
हालांकि प्रधानमंत्री बनने से पहले और बाद में रेप की घटनाओं पर पीएम नरेंद्र मोदी प्रतिक्रिया देते आए हैं. प्रधानमंत्री बनने से पहले रेप पर पीएम मोदी ने कहा था कि रेप की घटनाओं को लेकर हम संवेदनहीन नहीं हो सकते. 2014 में मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया था.
बता दें, कठुआ और उन्नाव की वारदात के मसले पर विपक्ष ने पीएम की चुप्पी को लेकर उन्हें निशाने पर लिया था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केस पर कहा था कि पीएम मोदी की चुप्पी मंजूर नहीं है. उन्होंने पीएम से सवाल भी पूछा था कि आप महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर क्या सोचते हैं?
आखिर में कठुआ- उन्नाव रेप केस पर भी पीएम ने प्रतिक्रिया दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)