हाई कोर्ट ने 2 मई तक मांगी प्रोग्रेस रिपोर्ट
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 2 मई तक प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है. साथ ही इस मामले की जांच अब कोर्ट की निगरानी में होगी. कोर्ट ने ये भी कहा कि विधायक को सिर्फ हिरासत में न लेकर गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
6 पुलिसकर्मी हिरासत में
CBI ने माखी थाने के निलम्बित इंचार्ज सहित 6 पुलिसकर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
कार्रवाई हो रही है- मीनाक्षी लेखी
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा है, “उन्नाव की घटना 10 महीने पहले की है. पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान लिया. इसमें विधायक का नाम नहीं लिया. फिर महिला ने पीएम और योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी और इसमें विधायक पर आरोप लगा. फिर कार्रवाई हुई.”
पांच घंटे से पूछताछ जारी
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, कुलदीप सिंह सेंगर से सुबह पांच बजे से ही पूछताछ चल रही है. सीबीआई टीम ने एसआईटी को भी तलब किया है, जो उन्हें इस मामले में जुड़े अब तक के दस्तावेज सौंपेगी. पूछताछ के दौरान सही जानकारी नहीं मिलने पर सीबीआई उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है.