Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar: गन प्वाइंट पर BPSC शिक्षक का पकड़ौआ विवाह, दूल्हा बोला-लड़की को नहीं रखूंगा

Bihar: गन प्वाइंट पर BPSC शिक्षक का पकड़ौआ विवाह, दूल्हा बोला-लड़की को नहीं रखूंगा

Bihar Pakadwa Vivah: गौतम कुमार जब स्कूल में पढ़ा रहे थे, तभी उनका अपहरण कर लिया गया था.

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>बिहार: नौकरी लगते ही BPSC शिक्षक किडनैप, गन प्वाइंट पर हुआ पकड़ौआ विवाह</p></div>
i

बिहार: नौकरी लगते ही BPSC शिक्षक किडनैप, गन प्वाइंट पर हुआ पकड़ौआ विवाह

(फोटो: एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार (Bihar) के वैशाली से पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. यहां BPSC चयनित शिक्षक को कुछ लोगों ने अगवा किया और मार पिटाई कर पकड़ौआ विवाह करा दिया. मामले की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और शिक्षक की बरामदगी को लेकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया.

स्कूल से अगवा हुआ शिक्षक

वैशाली के महेया मालपुर निवासी गौतम कुमार (22) का अपहरण गुरुवार (30 नवंबर) को उसी के स्कूल से पढ़ाने के दौरान कर लिया गया था. इसके बाद, जब मामले को लेकर हंगामा हुआ तो पता चला कि शिक्षक का पकड़ौआ विवाह करा दिया गया.

ग्रामीणों ने सड़क जाम किया.

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

12 दिन पहले गौतम की हुई नियुक्ति

जानकारी के अनुसार, गौतम कुमार का बीपीएससी के जरिए शिक्षक के रूप में हुआ था. उनकी बारह दिन पहले ही रेपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नियुक्ति हुई थी. लेकिन गुरुवार दोपहर 3 बजे उनका अपहरण कर लिया गया.

पूरे मामले को लेकर अब शिक्षक गौतम कुमार ने कहा:

"मैं अपने स्कूल में पढ़ा रहा था, इसी दौरान 2 लोग आए और कहा कि हेडमास्टर सर नहीं हैं क्या? कुछ काम है. मैं जब तक उनके सवालों का उत्तर देता तब तक दोनों मुझे खींच कर रोड पर ले आए और सिल्वर कलर की बोलेरो गाड़ी में हथियार के बल पर जबरन बैठा लिया. गाड़ी में 6 से 7 की संख्या में लोग पहले से ही मौजूद थे. हालांकि, जब मैंने चिल्लाया तो प्रभारी शिक्षिका चंदा मैडम ने देखा लिया."

"मैं इस शादी को नहीं मानूंगा"

गौतम कुमार ने आगे कहा, "वो लोग मुझे जनदाहा लेकर गए. वहां मेरे साथ मारपीट की गई. जबरदस्ती मेरी शादी कराई गई. मेरी जान को भी खतरा था. इसलिए मैंने अपनी शर्ट पर पता लिखा था ताकि मेरे साथ कुछ हो जाए तो घर वाले जान सकें. मैं बातचीत में जान गया था इसलिए मैंने राजेश यादव का नाम लिख दिया था कि मेरी शादी जबरदस्ती कराई जा रही है."

गौतम कुमार

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

जिन लोगों ने मेरा अपहरण किया, वही मुझे, लड़की, उसकी मां और भाभी के साथ छोड़कर चले गए. मेरी फोटो वायरल करके मेरी इमेज खराब कर दी गई है. मैं इस शादी को नहीं मानूंगा, क्योंकि ये शादी मेरी मर्जी से नहीं हुई है. लड़की शादी से खुश नहीं थी. लड़की के परिवार वालों की एक चिमनी है. उसमें काम करने वाले स्टाफ लोगों के साथ मिलकर जबरन शादी कराई गई है.
गौतम कुमार, BPSC चयनित शिक्षक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लड़का और लड़की कोर्ट में किए गए पेश

वहीं, 1 दिसंबर यानी शुक्रवार को लड़का और लड़की को हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया है. कोर्ट में लड़के ने कहा कि ये शादी जबरदस्ती हुई है. मैं लड़की को नहीं रखूंगा. बयान दर्ज होने के बाद कोर्ट ने दोनों को अपने-अपने घर भेज दिया है.

SI हसन सरदार

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में सब इंस्पेक्टर हसन सरदार ने कहा, " रोड पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आने की वजह से जाम किया गया है. लड़का का बीपीएससी के तहत शिक्षक के रूप में चयन हुआ है. समाज में जो कुरीतियां फैली हुई हैं, उसे सामाजिक स्तर पर ये लोग दूर करें ताकि आने वाले समय में इस तरह की घटना न हो. लड़के की शादी कर दी गई है, पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से उसे लाया जा रहा है."

(इनपुट-महीप राज)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT