advertisement
बिहार (Bihar) के वैशाली से पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. यहां BPSC चयनित शिक्षक को कुछ लोगों ने अगवा किया और मार पिटाई कर पकड़ौआ विवाह करा दिया. मामले की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और शिक्षक की बरामदगी को लेकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया.
वैशाली के महेया मालपुर निवासी गौतम कुमार (22) का अपहरण गुरुवार (30 नवंबर) को उसी के स्कूल से पढ़ाने के दौरान कर लिया गया था. इसके बाद, जब मामले को लेकर हंगामा हुआ तो पता चला कि शिक्षक का पकड़ौआ विवाह करा दिया गया.
जानकारी के अनुसार, गौतम कुमार का बीपीएससी के जरिए शिक्षक के रूप में हुआ था. उनकी बारह दिन पहले ही रेपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नियुक्ति हुई थी. लेकिन गुरुवार दोपहर 3 बजे उनका अपहरण कर लिया गया.
पूरे मामले को लेकर अब शिक्षक गौतम कुमार ने कहा:
गौतम कुमार ने आगे कहा, "वो लोग मुझे जनदाहा लेकर गए. वहां मेरे साथ मारपीट की गई. जबरदस्ती मेरी शादी कराई गई. मेरी जान को भी खतरा था. इसलिए मैंने अपनी शर्ट पर पता लिखा था ताकि मेरे साथ कुछ हो जाए तो घर वाले जान सकें. मैं बातचीत में जान गया था इसलिए मैंने राजेश यादव का नाम लिख दिया था कि मेरी शादी जबरदस्ती कराई जा रही है."
वहीं, 1 दिसंबर यानी शुक्रवार को लड़का और लड़की को हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया है. कोर्ट में लड़के ने कहा कि ये शादी जबरदस्ती हुई है. मैं लड़की को नहीं रखूंगा. बयान दर्ज होने के बाद कोर्ट ने दोनों को अपने-अपने घर भेज दिया है.
इस मामले में सब इंस्पेक्टर हसन सरदार ने कहा, " रोड पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आने की वजह से जाम किया गया है. लड़का का बीपीएससी के तहत शिक्षक के रूप में चयन हुआ है. समाज में जो कुरीतियां फैली हुई हैं, उसे सामाजिक स्तर पर ये लोग दूर करें ताकि आने वाले समय में इस तरह की घटना न हो. लड़के की शादी कर दी गई है, पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से उसे लाया जा रहा है."
(इनपुट-महीप राज)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)