‘राहत पैकेज छलावा,5% निगेटिव में रहेगी GDP’: चिदंबरम EXCLUSIVE

पी चिदंबरम ने कहा, ‘पीएम मोदी का 20 लाख रुपये का पैकेज एक धोखा’ है.

संजय पुगलिया
न्यूज वीडियो
Updated:
पी चिदंबरम ने कहा, ‘पीएम मोदी का 20 लाख रुपये का पैकेज एक धोखा’ है.
i
पी चिदंबरम ने कहा, ‘पीएम मोदी का 20 लाख रुपये का पैकेज एक धोखा’ है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कोरोनो वायरस महामारी को लेकर हम सभी के पास सरकार से पूछने के लिए कई सवाल हैं. सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि सरकार हमारी अर्थव्यवस्था और आजीविका को बचाने के लिए क्या कर रही है? सरकार प्रवासी संकट से कैसे निपट रही है? सरकार ने हाल ही में 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज पेश किया, क्या ये एक क्रांतिकारी कदम या सिर्फ छलावा? क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया ने ये सारे सवाल पूछे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंटरव्यू में चिदंबरम ने सरकार पर आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी का 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज एक धोखा है.

“ये 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज कहां है? सही संख्या 1,86,650 करोड़ रुपये है. हर बैंक ने पैकेज के राजकोषीय मूल्य का आकलन किया है और 3 लाख करोड़ रुपये सबसे उदार मूल्यांकन है. सरकार के पास उस तरह का पैसा नहीं है.
पी चिदंबरम, पूर्व वित्तमंत्री

'रेटिंग डाउनग्रेड एक दलदल है'

लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था की हालत खराब है ऐसे में ग्लोबल रेटिंग एजेंसियां भारत की रेटिंग घटा रही हैं, इस पर चिदंबरम ने कहा - “रेटिंग डाउनग्रेड एक दलदल है. भारत अकेला देश नहीं है, हर देश मंदी के दौर से गुजर रहा है. अगर वे भारत को अपग्रेड करते हैं, तो उन्हें दुनिया भर के सैकड़ों देशों को अपग्रेड करना होगा. तब भी सापेक्ष रेटिंग समान रहेगी.”

लोग माफ कर सकते हैं, भूलेंगे नहीं

लॉकडाउन को लेकर की गई लापरवाहियों के बारे में चिदंबरम ने कहा -“वर्तमान सरकार इस तथ्य का लाभ उठा रही है कि अगला आम चुनाव चार साल दूर है, लेकिन भारत के लोग मूर्ख नहीं हैं. उन्होंने पिछले दो वर्षों में बहुत कुछ झेला है, और उनका दुख आज अभूतपूर्व है, वो चार साल बाद भी इसे याद रखेंगे. वो आज सरकार को माफ कर सकते हैं लेकिन सरकार ने आज उनके साथ जो किया उसे वो कभी नहीं भूलेंगे. ”

लॉकडाउन को लेकर चिदंबरम ने कहा कि पीएम अपनी जिम्मेदारी राज्यों पर टाल रहे हैं. आत्मानिभारत पर चिदंबरम ने कहा,

कोई भी आत्मनिर्भरता के बारे में शिकायत नहीं कर रहा है. सभी देश आत्मनिर्भर और यथासंभव आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं. लेकिन इसका मतलब दुनिया से खुद को बंद करना नहीं है. एक प्रतिस्पर्धी माहौल रखना होगा.
पी चिदंबरम, पूर्व वित्तमंत्री

पूर्व वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के सुझावों और सलाह को स्वीकार नहीं कर रही है. जैसे उन्होंने बताया कि गोल्ड बॉन्ड, सरकारी जमीन बेचने और मंदिरों में पड़े सोने को निकालने की स्कीम फेल होने वाली है क्योंकि इस वक्त कोई अपना सोना गिरवी नहीं रहेगा और इस मंदी के समय कौन जमीन खरीदना चाहेगा. चिदंबरम के मुताबिक 2020-21 में देश की अर्थव्यवस्था बेहद कमजोर रहने वाली है. चिदंबरम का अनुमान है कि इस साल जीडीपी 5% निगेटव में रहने वाली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 May 2020,07:48 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT