COVID-19 रियलिटी चेक: खान मार्केट Vs चांदनी चौक

दिल्ली सरकार ने कुछ नियमों के तहत मार्केट को खोलने की इजाजत दी है

पूनम अग्रवाल
न्यूज वीडियो
Published:
(फोटोः Altered By Quint)
i
null
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

वीडियो एडिटर: कुणाल मेहरा

लॉकडाउन में छूट के बाद दिल्ली में ऑड-ईवन सिस्टम के तहत मार्केट खुल गए हैं. इन मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों को कितना फॉलो किया जा रहा है, ये जानने के लिए क्विंट पहुंचा पुरानी दिल्ली के भगीरथ पैलेस मार्केट और लुटियंस दिल्ली का पॉश मार्केट खान मार्केट.

पुरानी दिल्ली के भगीरथ पैलेस में हमने देखा कि वहां लोगों की काफी भीड़ है. तंग गलियों के कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने में असफल हैं. वहीं, पॉश खान मार्केट में दुकानदार सरकार की गाइडलाइंस का पूरा पालन कर रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक:

  • भीड़भाड़ से बचने के लिए सभी दुकानें ऑड-ईवन सिस्टम को फॉलो करेंगी.
  • दुकानदारों और खरीददारों को दुकान के अंदर और बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है.
  • मास्क पहनना अनिवार्य है.
  • सभी दुकानें शाम 6 बजे बंद हो जाएंगी, ताकि हर कोई 7 बजे

पुरानी दिल्ली में खुश नहीं दुकानदार

भगीरथ पैलेस के इलेक्ट्रिकल मार्केट में ट्रेडर्स सरकार के ऑड-ईवन सिस्टम को फॉलो करने की कर रहे हैं कोशिश कर रहे हैं. ज्यादातर दुकानें इसका पालन कर रही हैं, लेकिन सब नहीं. कुछ दुकानदार दिल्ली सरकार के मार्केट खोलने के फैसले से खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि वो अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं.

“हमने 2 महीने इंतजार किया और हम और इंतजार कर सकते हं. दिल्ली सरकार अपने फायदे के लिए दुकानें खोल रही है, न कि हमारे फायदे के लिए. दुकानों में कस्मर्स इतने कम हैं कि इनका खोलना समझ नहीं आता. मेरी पत्नी ने मुझे कपड़े में लपेट दिया और मेरी फोटो WhatsApp ग्रुप पर भेज दी. परिवारवाले मैसेज कर पूछ रहे हैं कि क्या मैं इस तरह काम पर सुरक्षित रह पाऊंगा.”
अजय बयाना, भगीरथ पैलेस में दुकान मालिक

खान मार्केट में यंग कस्टमर्स से दुकानदारों को शिकायत

खान मार्केट में ऑड-ईवन सिस्टम के तहत खुलीं सभी दुकानें खोली गई हैं. यहां दुकानदारों का कहना है कि लोग सिर्फ जरूरी सामान खरीदने ही आ रहे हैं.

“लोग यहां सिर्फ जरूरी सामान खरीदने आ रहे हैं. किसी के भी दिमाग में अभी कपड़े या ज्वेलरी खरीदने जैसी बातें नहीं हैं. मुझे संदेह है कि अगले 6 महीने में भी ये चीजें बदलेंगी. जैसी ही कोई क्लाइंट किसी प्रोडक्ट को ट्राई करता है, उसे तुरंत सैनेटाइज किया जाता है और इसके बाद ही आगे दिखाते हैं.”
राहुल पोपली, ज्वेलरी दुकान के मालिक

खान मार्केट में बुजुर्ग दुकानदार सेहत का ध्यान रखते हुए दुकानों पर नहीं आ रहे हैं. वहीं, कुछ दुकानदारों की शिकायत है कि यंग कस्टमर्स मास्क नहीं पहन रहे हैं. दयाल ऑप्टिकल्स के मालिक नवनीत कालरा ने कहा, “लोगों में डर है, हमने देखा कि कुछ युवा बिना मास्क के ही घूम रहे हैं. जब हम उन्हें मास्क पहनने के लिए कहते हैं, तो वो कहते हैं कि वो हर्ड इम्युनिटी में यकीन रखते हैं. इसलिए हमने स्टोर में नोटिस लगा दिया है कि जो भी दुकान में आएगा, उसे मास्क पहनना होगा.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT