Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप का भारत दौरा: कब-कहां जाएंगे, 2 दिन का पूरा शेड्यूल

ट्रंप का भारत दौरा: कब-कहां जाएंगे, 2 दिन का पूरा शेड्यूल

‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के बाद और क्या-क्या करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
जानिए 36 घंटे की यात्रा में ट्रंप क्या करेंगे, क्या क्या देखेंगे
i
जानिए 36 घंटे की यात्रा में ट्रंप क्या करेंगे, क्या क्या देखेंगे
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मिलानिया ट्रंप के साथ अहमदाबाद में पहुंच गए हैं. धानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ने उनका स्वागत एयरपोर्ट पर किया. ट्रंप के दो दिवसीय दौरे के लिए भारत में तैयारियां जोरों पर है. पहले दिन ही वो ताजमहल भी जाएंगे.

ट्रंप करीब 36 घंटे के लिए भारत में होंगे, इस दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जानिए 36 घंटे की यात्रा में ट्रंप क्या करेंगे,क्या क्या देखेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये है पूरा कार्यक्रम

24 फरवरी

  1. दोपहर में डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद पहुंचेंगे.
  2. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रोडशो.
  3. साबरमती आश्रम जाएंगे.
  4. साबरमती आश्रम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति मोटेरा स्टेडियम पहुचेंगे. यहां पर स्टेडियम के उद्घाटन के साथ ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में शामिल होंगे.
  5. शाम में ताजमहल का दीदार करेंगे ट्रंप. साथ में पत्नी मिलानिया भी होंगी.
  6. रात में दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ करेंगे डिनर.

बता दें, एयरपोर्ट से अहमदाबाद के न्यू मोटेरा स्टेडियम तक 50 से 70 लाख लोग स्वागत के लिए होंगे.

25 फरवरी

  1. सुबह राष्ट्रपति भवन में ट्रंप का स्वागत.
  2. इसके बाद राजघाट जाएंगे ट्रंप.
  3. दोपहर में हैदराबाद हाऊस में वार्ता.
  4. शाम में भारतीय CEOs से मिलेंगे ट्रंप.
  5. रात में राष्ट्रपति भवन में राजकीय भोज.
  6. रात 10 बजे भारत को अलविदा कहेंगे ट्रंप.
ट्रंप के दौरे से हफ्तेभर पहले ही अमेरिकी एयरफोर्स का एक विमान हरक्यूलिस अहमदाबाद पहुंच चुका है. इस विमान में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के 200 एजेंट आए हैं.

ट्रंप की सिक्योरिटी में लगने वाले कुछ स्पेशल इक्विपमेंट भी लाए हैं. पूरे दौरे में सुरक्षा व्यवस्था एकदम चुस्त दुरुस्त रहने वाली है. अहमदाबाद के जिस मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम होने वाला है मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पूरा का पूरा स्टेडियम सीसीटीवी की निगरानी में होगा. वहां NSG और अमेरिका के स्पेशल स्नाइपर्स भी तैनात होंगे. पूरे अहमदाबाद शहर में ड्रोन से निगरानी की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Feb 2020,07:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT