advertisement
वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मिलानिया ट्रंप के साथ अहमदाबाद में पहुंच गए हैं. धानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ने उनका स्वागत एयरपोर्ट पर किया. ट्रंप के दो दिवसीय दौरे के लिए भारत में तैयारियां जोरों पर है. पहले दिन ही वो ताजमहल भी जाएंगे.
ट्रंप करीब 36 घंटे के लिए भारत में होंगे, इस दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जानिए 36 घंटे की यात्रा में ट्रंप क्या करेंगे,क्या क्या देखेंगे.
बता दें, एयरपोर्ट से अहमदाबाद के न्यू मोटेरा स्टेडियम तक 50 से 70 लाख लोग स्वागत के लिए होंगे.
ट्रंप की सिक्योरिटी में लगने वाले कुछ स्पेशल इक्विपमेंट भी लाए हैं. पूरे दौरे में सुरक्षा व्यवस्था एकदम चुस्त दुरुस्त रहने वाली है. अहमदाबाद के जिस मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम होने वाला है मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पूरा का पूरा स्टेडियम सीसीटीवी की निगरानी में होगा. वहां NSG और अमेरिका के स्पेशल स्नाइपर्स भी तैनात होंगे. पूरे अहमदाबाद शहर में ड्रोन से निगरानी की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)