‘हम हैं असली चौकीदार, कब मिलेगी पगार?’

चौकीदारों ने बयां किया दर्द, कहा- ‘हम हैं असली चौकीदार, तनख्वाह कब मिलेगी?’

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Published:
कब मिलेगी असली ‘चौकीदारों’ की तनख्वा?
i
कब मिलेगी असली ‘चौकीदारों’ की तनख्वा?
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: वरुण शर्मा

स्टोरी: जयशंकर कुमार

आजकल, हर कोई कह रहा है ‘मैं भी चौकीदार. मैं भी चौकीदार’, लेकिन हम असली चौकीदार हैं, जिन्हें दिन-रात काम करने के बाद भी वक्त पर तनख्वाह नहीं मिलती है.
रामकिशन गोपे 

सत्ताधारी बीजेपी पार्टी ने ‘चौकीदार’ की भले ही जोर-शोर से मार्केटिंग की हो लेकिन झारखण्ड के रांची में रहने वाले असली चौकीदारों को महीनों से तनख्वाह नहीं मिली है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्विंट के My रिपोर्ट में हम आज बात करेंगे असली चौकीदारों की, जो सरकार के लिए चौकीदारी करते हैं, लेकिन इन्हें अपनी सैलरी समय पर नहीं मिल पाती है.

हमें कोई भी सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधा का लाभ वक्त पर नहीं मिल पता है, ऐसे कई चौकीदार हैं जो 10 साल से ज्यादा से ये काम कर रहे हैं और इन्हें ACP (अशोर्ड करियर प्रोग्रेशन) मिलना चाहिए लेकिन नहीं मिला है  
महेंद्र गुप्ता

चौकीदारों ने तनख्वाह वक्त पर न मिल पाने के कारण होने वाली परेशानी के बारे में भी बात की.

बिना पैसे के बहुत मुश्किल होती है, मैं अपने बेटे को पढ़ा नहीं सकता, क्योंकि घर का खर्च भी संभालना होता है
मोहन

बीजेपी का 'मैं भी चौकीदार' सोशल मीडिया पर कई दिनों तक ट्रेंड करता रहा, लेकिन सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराने से चौकीदारों का गुजारा नहीं हो सकता.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT