advertisement
वीडियो एडिटर: विशाल कुमार
वीडियो प्रोड्यूसर: हेरा खान
सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर खुल गया है. 9 नवंबर को उद्धघाटन के बाद, आम श्रद्धालुओं के लिए ये रविवार, 10 नवंबर को खोला गया.
द क्विंट पहुंचा करतारपुर कॉरिडोर और श्रद्धालुओं से की इस पर बात. दिल्ली से दर्शन करने आए 78 साल के हरिमोहन सिंह भाटिया बात करते-करते भावुक हो गए.
एक दूसरे श्रद्धालु, बलजिंदर सिंह ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर भारत-पाकिस्तान रिश्तों को आगे लेकर जाएगा.
कॉरिडोर तक पहुंचने के लिए कई चेक प्वाइंट्स से होकर गुजरना पड़ता है. पासपोर्ट और इमिग्रेशन ब्यूरो से कंफर्मेशन लेटर एक जगह चेक होता है, तो वहीं श्रद्धालु के बायोमेट्रिक दूसरी जगह लिए जाते हैं. कस्टम पर श्रद्धालुओं को अपने साथ लाया हुआ सामान बताना पड़ता है.
50 साल की गुरजीत कौर ने द क्विंट से करतारपुर जाने की खुशी शेयर की. उन्होंने कहा, 'मैं कॉरिडोर में जाने वाली पहली श्रद्धालु बनूं या आखिरी, मैं करतारपुर साहिब जाने के बाद ही वापस लौटूंगी.'
पहले दिन, करीब 562 श्रद्धालुओं ने करतारपुर में दरबार साहिब गुरुदारा के दर्शन किए. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी करतारपुर जाकर दर्शन किए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)