advertisement
जैसे आप ऑफिस में काम करते हैं, महीने भर का प्लान बनता है. टारगेट होता है. ठीक उसी तरह 'विश्व भावना आहत परिषद' का भी टारगेट होता है. फिल्म रिलीज से पहले एक्टर/एक्ट्रेस के धर्म, खान-पान को लेकर बवाल करना या स्टैंडअप कॉमेडियन का शो रद्द कराना. धार्मिक sentiments से जुड़ी जिम्मेदारी बेचारे अपने कंधे पर लिए बैठे हैं. और बेचारी पुलिस भी इन्हें शुभ काम से रोकती नहीं है. 'बैन इंडिया' जो बनाना है. अब भारत को बैन राष्ट्र बनाने की कोशिश होगी तो हम पूछेंगे जरूर, जनाब ऐसे कैसे?
कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) का हरियाणा के गुरुग्राम में होने वाला शो रद्द हो गया. कुणाल का शो 17-18 सितंबर 2022 को स्टूडियो एक्सओ बार में होना था. लेकिन शो से पहले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध जताया. विश्व हिंदू परिषद ने डिप्टी कमीशनर को पत्र लिखकर शो पर रोक की मांग की थी. वीएचपी ने पत्र में लिखा कि कुणाल कामरा हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते हैं, जिस वजह से जिले में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो सकता है. पत्र में कहा गया है कि कार्यक्रम को तत्काल रद्द कराया जाए नहीं तो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
फिर क्या था शो हो गया रद्द और कुणाल कामरा हो गए एक शो के लिए 'बेरोजगार'. कुणाल कामरा ने भी VHP को एक पत्र लिखकर बताया कि उन्होंने कभी भी हिंदू देवी-देवताओं का मजाक नहीं बनाया है. साथ ही कुणाल ने वीएचपी को चैलेंज भी कर दिया. कामरा ने कहा,
कामरा के बारे में ये सच है कि वो मोदी सरकार के आलोचक हैं, और लगातार राइट विंग के निशाने पर रहते हैं. लेकिन यहां आपको ये बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी कॉमीडियन या कलाकार का शो रद्द हुआ है.
ठीक इससे पहले 28 अगस्त को दिल्ली में होने जा रहे कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो को दिल्ली पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था. जिला पुलिस ने एक रिपोर्ट में कहा था कि यह शो क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करेगा. बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने शो पर आपत्ति जताई थी.
एक बीजेपी विधायक बेटे ने बस कहा था कि रिहर्सल के दौरान ये लोग हिंदू विरोधी बातें कर रहे थे.
राइट विंग ग्रुप की धमकियों की वजह से पिछले साल करीब दो महीनों में मुनव्वर के कम से कम 12 शो रद्द हुए थे. एक और कमाल देखिए, कॉमेडियन के शो को रद्द करने के लिए बैंगलुरु पुलिस ने आयोजकों को जो चिट्टी लिखी वो खुद कॉमेडी से भरी थी. पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देकर मुनव्वर को 'विवादित शख्स' करार दिया. हालांकि मुनव्वर को अबतक किसी भी मामले में अदालत ने दोषी नहीं ठहराया है.
एक और मामला देखिए कॉमेडियन वीर दास का. वाशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में I come from Two India नाम से स्टैंडअप करने को लेकर कॉमेडियन वीर दास पर महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली में केस हुआ. लोगों की भावनाएं आहत हो गईं. फिर क्या था बैन इंडिया में वीर दास के शो बैन होने लगे. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री वीर दास से इतने आहत हुए कि मध्य प्रदेश में वीर दास का शो नहीं होने की धमकी दे डाली.
अभी हाल ही में फिल्म Brahmastra रिलीज से चंद दिनों पहले ही बड़े विवाद में घिर गई है. रणबीर कपूर के बीफ से जुड़े एक पुराने इंटरव्यू को लेकर बजरंग दल समेत कुछ हिंदू संगठनों ने उज्जैन में भारी विरोध किया, जिसके चलते रणबीर और आलिया महाकाल मंदिर नहीं जा पाए. मतलब भगवान और मंदिरों पर भी कुछ लोगों का कॉपी राइट है?
सच तो ये है कि कुछ लोग भारत को बैन प्रदेश बनाने पर तुले हैं, कुछ लोग आपकी भावनाओं के आहत होने का ठेका लेकर बैठे हैं. आप नहीं भी आहत होंगे तो वो आपको बताएंगे कि आपको आहत होना पड़ेगा. पुलिस और सिस्टम बावलियों से निपटने की बजाए घुटने टेकती दिखती है. इसलिए हम पूछ रहे हैं जनाब ऐसे कैसे?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)