Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कुणाल कामरा, ब्रह्मास्त्र, मुनव्वर का विरोध, भगवान का कॉपी राइट किसके पास?

कुणाल कामरा, ब्रह्मास्त्र, मुनव्वर का विरोध, भगवान का कॉपी राइट किसके पास?

Ranbir-Alia की फिल्म Brahmastra के रिलीज से पहले भी कई राइट विंग संगठन ने इसका विरोध किया था.

शादाब मोइज़ी
न्यूज वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Janab Aise Kaise:&nbsp;कुणाल कामरा, ब्रह्मास्त्र, मुनव्वर का विरोध, भगवान का कॉपी राइट किसके पास?</p></div>
i

Janab Aise Kaise: कुणाल कामरा, ब्रह्मास्त्र, मुनव्वर का विरोध, भगवान का कॉपी राइट किसके पास?

फोटो: क्विंट हिंदी

advertisement

जैसे आप ऑफिस में काम करते हैं, महीने भर का प्लान बनता है. टारगेट होता है. ठीक उसी तरह 'विश्व भावना आहत परिषद' का भी टारगेट होता है. फिल्म रिलीज से पहले एक्टर/एक्ट्रेस के धर्म, खान-पान को लेकर बवाल करना या स्टैंडअप कॉमेडियन का शो रद्द कराना. धार्मिक sentiments से जुड़ी जिम्मेदारी बेचारे अपने कंधे पर लिए बैठे हैं. और बेचारी पुलिस भी इन्हें शुभ काम से रोकती नहीं है. 'बैन इंडिया' जो बनाना है. अब भारत को बैन राष्ट्र बनाने की कोशिश होगी तो हम पूछेंगे जरूर, जनाब ऐसे कैसे?

कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) का हरियाणा के गुरुग्राम में होने वाला शो रद्द हो गया. कुणाल का शो 17-18 सितंबर 2022 को स्टूडियो एक्सओ बार में होना था. लेकिन शो से पहले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध जताया. विश्व हिंदू परिषद ने डिप्टी कमीशनर को पत्र लिखकर शो पर रोक की मांग की थी. वीएचपी ने पत्र में लिखा कि कुणाल कामरा हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते हैं, जिस वजह से जिले में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो सकता है. पत्र में कहा गया है कि कार्यक्रम को तत्काल रद्द कराया जाए नहीं तो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

फिर क्या था शो हो गया रद्द और कुणाल कामरा हो गए एक शो के लिए 'बेरोजगार'. कुणाल कामरा ने भी VHP को एक पत्र लिखकर बताया कि उन्होंने कभी भी हिंदू देवी-देवताओं का मजाक नहीं बनाया है. साथ ही कुणाल ने वीएचपी को चैलेंज भी कर दिया. कामरा ने कहा,

“मैं जोर से और गर्व से जय श्री सीता राम और जय राधा कृष्ण कहता हूं. अब अगर तुम सच में भारत की संतान हो तो गोडसे मुर्दाबाद लिखकर भेजो। नहीं तो मैं समझंगा कि तुम लोग हिंदू विरोधी और आतंक समर्थक हो.”

कामरा के बारे में ये सच है कि वो मोदी सरकार के आलोचक हैं, और लगातार राइट विंग के निशाने पर रहते हैं. लेकिन यहां आपको ये बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी कॉमीडियन या कलाकार का शो रद्द हुआ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुनव्वर फारूकी को जाना पड़ा था जेल

ठीक इससे पहले 28 अगस्त को दिल्ली में होने जा रहे कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो को दिल्ली पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था. जिला पुलिस ने एक रिपोर्ट में कहा था कि यह शो क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करेगा. बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने शो पर आपत्ति जताई थी.

इससे पहले 2021 में इंदौर में एक शो में गृहमंत्री अमित शाह और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के आरोप में पुलिस ने मुनव्वर फारुकी और चार लोगों को गिरफ्तार किया था. धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में मुनव्वर को करीब एक महीने जेल में रहना पड़ा. मुनव्वर के साथ उस वक्त एक और कॉमेडियन नलिन यादव को भी गिरफ्तार किया गया था, नलिन को भी जेल में रहना पड़ा. गौर करने वाली बात ये है कि इन लोगों ने तब शो ही नहीं किया था.

एक बीजेपी विधायक बेटे ने बस कहा था कि रिहर्सल के दौरान ये लोग हिंदू विरोधी बातें कर रहे थे.

राइट विंग ग्रुप की धमकियों की वजह से पिछले साल करीब दो महीनों में मुनव्वर के कम से कम 12 शो रद्द हुए थे. एक और कमाल देखिए, कॉमेडियन के शो को रद्द करने के लिए बैंगलुरु पुलिस ने आयोजकों को जो चिट्टी लिखी वो खुद कॉमेडी से भरी थी. पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देकर मुनव्वर को 'विवादित शख्स' करार दिया. हालांकि मुनव्वर को अबतक किसी भी मामले में अदालत ने दोषी नहीं ठहराया है.

वीर दास के खिलाफ FIR, शो रद्द

एक और मामला देखिए कॉमेडियन वीर दास का. वाशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में I come from Two India नाम से स्टैंडअप करने को लेकर कॉमेडियन वीर दास पर महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली में केस हुआ. लोगों की भावनाएं आहत हो गईं. फिर क्या था बैन इंडिया में वीर दास के शो बैन होने लगे. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री वीर दास से इतने आहत हुए कि मध्य प्रदेश में वीर दास का शो नहीं होने की धमकी दे डाली.

आलिया और रणबीर की ब्रह्मास्त्र का विरोध

अभी हाल ही में फिल्म Brahmastra रिलीज से चंद दिनों पहले ही बड़े विवाद में घिर गई है. रणबीर कपूर के बीफ से जुड़े एक पुराने इंटरव्यू को लेकर बजरंग दल समेत कुछ हिंदू संगठनों ने उज्जैन में भारी विरोध किया, जिसके चलते रणबीर और आलिया महाकाल मंदिर नहीं जा पाए. मतलब भगवान और मंदिरों पर भी कुछ लोगों का कॉपी राइट है?

सच तो ये है कि कुछ लोग भारत को बैन प्रदेश बनाने पर तुले हैं, कुछ लोग आपकी भावनाओं के आहत होने का ठेका लेकर बैठे हैं. आप नहीं भी आहत होंगे तो वो आपको बताएंगे कि आपको आहत होना पड़ेगा. पुलिस और सिस्टम बावलियों से निपटने की बजाए घुटने टेकती दिखती है. इसलिए हम पूछ रहे हैं जनाब ऐसे कैसे?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT