ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरू में कुणाल कामरा का शो रद्द,बोले-मुझे कोरोना का नया वेरिएंट समझा

इससे पहले कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के बेंगलुरू में होने वाले शो रद्द कर दिए गए थे.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा(Kunal Kamra) के बेंगलुरू में होने वाले शो रद्द कर दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर कामरा ने कटाक्ष करते हुए लिखा ' हैलो बैंगलोर के लोगों, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बेंगलुरू में आने वाले 20 दिनों में मेरे जो शोज होने वाले थे उन्हें रद्द कर दिया गया है." इससे पहले कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी(Munawwar Farooqui) के बेंगलुरू में होने वाले शो रद्द कर दिए गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कामरा ने आगे लिखा " शो दो कारणों से रद्द कर दिए गए हैं. पहला कि हमें वेन्यू पर 45 से अधिक लोगों को बैठाने की अनुमति नहीं मिली.और दूसरा धमकियों की वजह से.मेरा शो होने पर वेन्यू को बंद करवा देने की धमकी ने भी काम खराब किया. मुझे लगता है यह भी कोविड प्रोटोकॉल और नई गाइडलाइंस का हिस्सा है. मुझे लगता है मुझे वायरस के वेरिएंट की तरह देखा जा रहा है."

'कामरा कैसे परफॉर्म कर सकता है'

उन्होंने आगे बताया कि "जो लोग ट्विटर पर सोच रहे हैं कि कामरा कैसे परफॉर्म कर सकता है ,जबकि फारूकी को कॉमेडी छोड़नी पड़ी.हम इस तथ्य से सांत्वना पा सकते हैं कि शासक वर्ग कम से कम समानता के साथ उत्पीड़न करने की कोशिश कर रहा है.शायद यदि हम समान उत्पीड़न की राह पर चलते रहे, तो हम जलवायु परिवर्तन के बाद के युग में समान आजादी पर पहुंच जाएंगे."

0

शो कैंसिल करवाने के तरीके

उन्होंने एक फनी ट्वीट करते हुए लिखा " शो को रद्द कराने के मैं यहां कुछ स्टेप्स बता रहा हूं, ताकि और किसी को ऐसी तकलीफ न हो.अगर वे ये तरीका अपनाते हैं और शो कैंसिल नहीं होता, तो मैं स्टैंड अप कॉमेडी छोड़ दूंगा. पहला तरीका- पहले पुलिस को सूचित करें कि हिंसा हो सकती है.दूसरा-फिर वेन्यू के मालिक को सूचित करें कि हिंसा हो सकती है.तरीका नंबर 3. फिर आर्टिस्ट को धमकी दें कि अगर उसने आकर परफॉर्म किया तो पक्का हिंसा होगी, तरीका 4. फिर वेन्यू मालिक को याद दिलाएं कि क्या हश्र हो सकता है. अगर धमकी मिलने के बाद भी आर्टिस्ट परफॉर्म करता है तो, तरीका 5. फिर सेलिब्रेशन मीम्स के साथ तैयार रहें, क्योंकि शो कैंसल करने वालों जीत इससे तय है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×