Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मीडिया को अपने पक्ष में बोलने पर मजबूर करता सत्तापक्ष- मृणाल पांडे

मीडिया को अपने पक्ष में बोलने पर मजबूर करता सत्तापक्ष- मृणाल पांडे

देश में मीडिया की मौजूदा हालत पर वरिष्ठ पत्रकार और लेखिका मृणाल पांडे से खास बातचीत

कौशिकी कश्यप
न्यूज वीडियो
Updated:
देश में मीडिया की मौजूदा हालत पर वरिष्ठ पत्रकार और लेखिका मृणाल पांडे से खास बातचीत
i
देश में मीडिया की मौजूदा हालत पर वरिष्ठ पत्रकार और लेखिका मृणाल पांडे से खास बातचीत
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: विशाल कुमार

वरिष्ठ पत्रकार मृणाल पांडे का मानना है कि आज मीडिया पर हर तरफ से दबाव पड़ रहा है. सत्तापक्ष का दबाव है और यहां तक जिस प्रेस काउंसिल को उसके हितों की रक्षा करनी चाहिए, वो भी मीडिया के खिलाफ खड़ी नजर आ रही है. हालांकि मृणाल का ये भी मानना है कि हिंदी मीडिया का भविष्य उज्जवल है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मृणाल पांडे ने हाल ही में CSDS की ओर से आयोजित विशेष व्याख्यान: ‘हिंदी मीडिया, बेपनाह ताकत के खतरे’ में हिस्सा लिया. इस मौके पर क्विंट हिंदी ने मीडिया के मौजूदा हालत पर उनसे बात की.

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने जो स्टैंड लिया, उसने सारे सीनियर लोगों को चौंकाया. काउंसिल ने 90 के दशक में पंजाब में आतंकवाद के खिलाफ खुलकर विरोध किया था. यही नहीं जो अखबार आतंकवाद के पक्ष में थे, उनकी निंदा की थी, उन्हें चेतावनियां दी थीं. उसके बाद भी कई ऐसे मौके आए जब प्रेस काउंसिल ने मीडिया का पक्ष लिया. लेकिन यहां (कश्मीर मामले पर) जो मीडिया का मुंह बांधा जा रहा है, वो संविधान की आजादी के खिलाफ है.
मृणाल पांडे, वरिष्ठ पत्रकार और लेखिका

उन्होंने कहा कि ये मामला अदालत में लंबित है, उसके प्रमुख ने बिना विषय को काउंसिल के सदस्यों की मीटिंग में रखे एकतरफा अपनी ओर से बयान दे दिया कि वो सरकार का समर्थन करते हैं. ये समय है कि मीडिया एकजुटता दिखाए, मीडिया से जुड़े संगठन उसे वो छतरी दें जो कई वजहों से उसे उपलब्ध नहीं है.

बता दें कि 10 अगस्त को अनुराधा भसीन ने कश्मीर में कम्यूनिकेशन ब्लैकआउट के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.

लेकिन प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन जस्टिस चंद्रमौली प्रसाद ने अनुराधा भसीन की याचिका में हस्तक्षेप करते हुए सरकार के कदमों का समर्थन किया था और सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई थी.

मौजूदा समय में हिंदी मीडिया की हालत पर वो कहती हैं कि BJP ने हिंदी मीडिया की पूछ तो बढ़ा दी है लेकिन इसका इस्तेमाल एकतरफा संवाद के लिए किया जा रहा है.

“बीजेपी के अधिकतर लोग हिंदी में ही बोलना पसंद करते हैं, राजनीतिक वजहों से भी. लेकिन दिक्कत ये है कि वो एकतरफा संवाद चाहते हैं. एकतरफा संवाद अगर अखबार करने लगें तो उनकी क्षमता और साख घटती है. बाजार में अपना सिर उठाए रखने के लिए, राजनीति से नजदीकियां बनाए रखने के लिए और बाजार से पैसा खींचने के लिए हिंदी ने इस बीच शक्ति से कई समझौते किए हैं.”

“चुनावों के दौरान जिस तरह का दुष्प्रचार सेक्युलरवाद के खिलाफ किया गया या तटस्थ मीडिया के खिलाफ किया गया, उसने लोगों में एक धारणा मजबूत की है. ‘पॉलिटिकल पपेट’ (राजनीतिक कठपुतली) शब्द जानबूझकर फैलाया जा रहा है. 2014 से जिम्मेदार मंत्री और राजनेता लगातार मीडिया पर प्रहार करते रहे हैं. उनके खिलाफ जो मीडिया लिखता है या थोड़ी सी आलोचना करता है, उसको वो ‘प्रेस्टिट्यूट’ कहते हैं, ’सिक्युलर मीडिया’ कहते हैं. अगर वो मीडिया को इतना खराब समझते हैं तो पूरी तरह से बहिष्कार करें. वो ऐसा नहीं करते हैं, इसकी जगह मीडिया मालिकों को अपनी तरफ झुका कर उनके उत्पादों को अपने पक्ष में बोलने पर मजबूर करते हैं.”
मृणाल पांडे, वरिष्ठ पत्रकार और लेखिका

कमजोर बुनियादी ढांचा, मीडिया संस्थानों में परिवारवाद, बाजार के तमाम खतरों के बावजूद वो हिंदी मीडिया का भविष्य उज्जवल बताती हैं. गूगल और मीडिया मॉनिटरिंग ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए उन्होंने बताया,

2020 तक 85% उपभोक्ता भारतीय भाषाएं पढ़ रहे होंगे और लगभग 50% उपभोक्ता हिंदी पढ़ रहे होंगे. साथ ही हिंदी की राजनीतिक ताकत ज्यादा है क्योंकि हिंदी पट्टी के 11 राज्य हैं. सबसे अधिक लोकसभा-राज्यसभा की सीटें उधर से ही भरी जाती हैं, इसलिए राजनीतिक रूप से इसका वजन बहुत ज्यादा है. हिंदी की ताकत भरपूर है, बाजार में पैठ भी है. 

देखिए इस खास बातचीत का पूरा वीडियो.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 Aug 2019,12:18 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT