advertisement
मुंबई में 18 जुलाई 2021 को भारी बारिश के बाद चेंबूर के न्यू भारत नगर में हुए भूस्खलन में 20 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए.
भूस्खलन के बाद राज्य पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे मौके पर पहुंचे और पीड़ित लोगों को पुनर्वास का आश्वासन भी दिया. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने उन परिवारों को 2 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया, जिनके सदस्य की हादसे में मौत हो गई.
अब इस हादसे को एक महीने से ऊपर हो चुका है, द क्विंट ने पीड़ितों से बात कर उनकी तकलीफ जानने की कोशिश की. कई लोगों का कहना है कि उन्हें राज्य या केंद्र सरकार से ठोस मदद नहीं मिली है.
21 साल की प्रियंका अग्रिहारी ने भूस्खलन में अपने पिता और 3 भाइयों को खो दिया. उनका कहना है कि जब भी वो हादसे को याद करती हैं तो कांप जाती हैं.
'शुरुआत में हमें कुछ पता नहीं लगा, हमारे किचन की छत से पानी टपक रहा था, हमने ये नहीं सोचा था कि हमारा घर ढह सकता है. कुछ देर बाद मैंने मां को किचन की स्थिति बताई तो मां ने कहा कि सब कुछ छोड़कर मैं घर से बाहर आ जाऊं.'
मुंबई सिविक बॉडी के मुताबिक 22 हजार लोग 291 भूस्खलन संभावित क्षेत्र में रहते हैं. हर साल हमें ऐसी घटना देखने को मिलती है जहां भारी बारिश से कहीं दीवार गिर जाती है तो कहीं घर ढह जाते हैं. 2019 में मलाड के कुरार गांव में इसी तरह के हादसे में 31 लोगों की जान चली गई थी.
निर्मला तायडे़ का घर भी भूस्खलन में नष्ट हो गया. पुनर्वास के लिए उन्हें मजबूरन मारोली चर्च के BMC की स्कूल में रहना पड़ रहा है.
वो बताती हैं- 'जब प्रशासन के लोग रजिस्टर लेकर आए थे कि किसे पुनर्वास की जरूरत है और किसे मिला है, तब मेरा बेटा काम से कहीं बाहर गया था. दूसरे दिन जब हम प्रशासन के पास गए तो उन्होंने हमें बताया कि हमारा नाम लिस्ट से हटा लिया गया है'
चेंबूर की रहने वालीं ज्योति तावड़े का घर भी भूस्खलन की चपेट में आ गया था. उनका कहना है कि, 'जब भी हम अपने पुराने टूटे घरों को देखते हैं तो हमें अपने लोगों की याद आती है, अब हमें उस हादसे के बाद अस्थाई रूप से किराए के घर में रहते हैं, लेकिन ये ठोस हल नहीं है. सरकार को हमें घर के बदले घर देना चाहिए.'
वहीं प्रियंका की सरकार से मांग है कि सरकार को हादसे में पीड़ितों को घर ऐसी जगह देना चाहिए जो सुरक्षित हो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)