advertisement
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कुछ ही देर में नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. देश के राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा गर्म है कि आखिर प्रणब वहां क्या बोलेंगे. वह आरएसएस को नसीहत देंगे या उसकी तारीफ करेंगे.
द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से जानिये आखिर प्रणब वहां कहेंगे और उनके राजनीतिक मायने क्या होंगे.
देखिए फेसबुक लाइव वीडियो-
आरएसएस के शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में 45 साल से कम उम्र के 800 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के 25 दिन से चल रहे कैंप का समापन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे. वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तृतीय वर्ष ओटीसी (ऑफिसर्स ट्रेनिंग कैंप) के भावी स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे.
नागपुर के रेशमबाग मैदान में हो रहे इस कार्यक्रम में प्रणब न सिर्फ मुख्य अतिथि बन रहे हैं बल्कि वो आरएसएस के पासिंग आउट कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और फिर भाषण देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)