advertisement
प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्ट-अप इंडिया एक्शन प्लान 16 जनवरी 2016 को लॉन्च किया था. सोच ये थी कि अगले चार साल के दौरान 10 हजार करोड़ रुपये की रकम एक फंड ऑफ फंड्स में लगाई जाए, ताकि नकदी की कमी से जूझते नए उद्यमियों की दिक्कतें दूर हो सकें. इरादा कुछ वैसी हलचल मचाने का था, जैसी कबूतरों के झुंड में बिल्ली छोड़ देने पर मचती है. पूरी खबर
संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार ने ये जानकारी दी है कि देश की 53% महिलाएं एनिमिक यानी खून की कमी की शिकार हैं. नेशनल हेल्थ सर्वे से लगातार ये बात निकलकर आ रही है कि महिलाओं के खानपान और जीवन शैली में ऐसा कुछ जरूर है, जिसकी वजह से ये समस्या बनी हुई है.
महिलाओं में एनिमिया का मतलब ये है कि वे काम के दौरान जल्दी थकान महसूस करती होंगी और तमाम अन्य बीमारियों की शिकार भी बनती होंगी. इसके अलावा बच्चों को जन्म देते समय होने वाली दिक्कतें और मौत की घटनाएं भी ज्यादा होती होंगी. इसकी वजह से शरीर पीला पड़ जाता है, सांस लेने में तकलीफ हो सकती है और चक्कर आ सकते हैं. सिर में दर्द भी इसका एक लक्षण है. पूरी खबर
क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे अंडर-19 आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से बुरी तरह से हराया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच शुभमन गिल के नाबाद 102 रनों के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए.
इस स्कोर को पाकिस्तान हासिल नहीं कर पाई और 29.3 ओवरों में 69 रनों पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट ईशान पोरेल ने लिए. अब फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. पूरी खबर
वर्ल्ड टी20 2020 का महिला और पुरुष दोनों टूर्नामेंट का फाइनल ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. मंगलवार को ये घोषणा आईसीसी ने की. महिला टी20 विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. ये टूर्नामेंट 21 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक होगा. साल के आखिर में मेंस वर्ल्ड कप टी20 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा. ऐसा पहली बार होगा जब ये टूर्नामेंट एक ही साल में दो अलग-अलग वक्त पर इतने भव्य तौर पर होंगे. पूरी खबर
कई मुद्दों पर केंद्र सरकार की मुखर आलोचना करने वाले वरिष्ठ बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने मंगलवार को ‘राष्ट्र मंच' लॉन्च कर दिया है. इस मंच की खास बात ये है कि इसमें अलग अलग पार्टियों के नेता शामिल हैं.
बीजेपी के यशवंत सिन्हा के अलावा इसी पार्टी के शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा तृणमूल कांग्रेस के नेता दिनेश त्रिवेदी भी शामिल हैं. फोरम के एलान के बाद दिनेश त्रिवेदी ने सबसे पहले क्विंट को इंटरव्यू में बताया कि ये मंच राजनेताओं और ऐसे सभी लोगों के लिए है जो देश के मौजूदा हालात से ‘‘चिंतित'' हैं. पूरी खबर
राजधानी दिल्ली में सीलिंग को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने सामने हैं. आरोप-प्रत्यारोप का मामला अब हाथापाई तक पहुंच चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सिविल लाइंस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया गया है. पूरी खबर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)