ADVERTISEMENTREMOVE AD

देशवासियों की बात रखने का प्लेटफॉर्म है राष्ट्र मंचःदिनेश त्रिवेदी

राष्ट्र मंच में अलग अलग पार्टियों के नेता शामिल हैं.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई मुद्दों पर केंद्र सरकार की मुखर आलोचना करने वाले वरिष्ठ बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने मंगलवार को ‘राष्ट्र मंच' लॉन्च कर दिया है. इस मंच की खास बात ये है कि इसमें अलग अलग पार्टियों के नेता शामिल हैं.

बीजेपी के यशवंत सिन्हा के अलावा इसी पार्टी के शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा तृणमूल कांग्रेस के नेता दिनेश त्रिवेदी भी शामिल हैं. फोरम के एलान के बाद दिनेश त्रिवेदी ने सबसे पहले क्विंट को इंटरव्यू में बताया कि ये मंच राजनेताओं और ऐसे सभी लोगों के लिए है जो देश के मौजूदा हालात से ‘‘चिंतित'' हैं.

0

अपनी बातें रखने का मंच

दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि ये मंच ना तो किसी राजनीतिक पार्टी का है और ना ही किसी नेता का है. देश को एक ऐसा मंच चाहिए जहां बेझिझक, लोकतांत्रिक तरीके से, गाली-गलौच के बगैर अपनी बात रख सकें. जनता की बात के लिए संसद है लेकिन आप किसान को देखिए, गांव के लोगों को देखिए, युवाओं को देखिए..एक ऐसा माहौल बन गया है कि लोग खुलकर अपनी बात नहीं रख पा रहे. हम रचनात्मक आलोचना करना चाहते हैं. जहां सरकार या विपक्ष डगमगाते हैं वहां लोगों को कहने का अधिकार बनता है.

“हम अपनी तुलना आजादी के आंदोलन से नहीं करते लेकिन लेकिन उस आंदोलन की शुरुआत भी इसी तरह कहीं ना कहीं हुई होगी. मुझे लगता है कि ये देश, आम जनता, गरीब के लिए अच्छा होगा लेकिन इसका मकसद बस एक ही है कि राष्ट्र को एक मंच मिले. देश में बहुत नकारात्मकता हो गई है. इस मंच के जरिए हमें सकारात्मक और लोकतांत्रिक तरीकों से मसलों का हल करना है. ”

ममता बनर्जी के कहने पर शामिल होने पहुंचे

टीएमसी नेता त्रिवेदी का कहना है कि ममता बनर्जी के कहने पर ही वो यहां शामिल होने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, "यशवंत सिन्हा अकोला में किसानों के आंदोलन में शामिल हुए थे. वे देशहित में काम कर रहे हैं. इसी वजह से ममता जी ने मुझे कहा आप जाइए और यशवंत जी के साथ खड़े हो जाइए. ऐसे मुद्दे जिनकी सुनवाई कहीं नहीं होती है, हमारा फर्ज बनता है कि इनकी मजबूरी में हम अपना हाथ बटाएं."

त्रिवेदी ने कहा, इस मंच से सिर्फ बातें नहीं होगी, बल्कि यहां एक्शन होगा. और सबसे बड़ी बात हर एक्शन शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और लोगों को तकलीफ ना देना वाला होगा. ये एक स्वच्छ विचार है जो पार्टी से परे है.

इस मंच में बीजेपी के यशवंत सिन्हा के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा, तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी, आम आदमी पार्टी के आशुतोष, समाजवादी पार्टी के घनश्याम तिवारी , जनता दल यूनाइटेड के पवन वर्मा और कांग्रेस के मनीष तिवारी भी शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×