advertisement
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में करीब हफ्ता भर पहले एक नौजवान फुटबॉल के मैदान से निकलकर जेहाद के रास्ते पर चल पड़ा. आतंकियों के बहकावे में आकर उसने लश्कर-ए-तैयबा का दामन थाम लिया. परिवार को पता चला तो घर में मातम पसर गया. मां-बाप ने बेटे से अपील की, कि वो ये रास्ता छोड़कर वापस लौट आए. आखिरकार, बेटे को भी बात समझ आ गई और उसने एक हफ्ते के भीतर ही सुरक्षाबलोंं के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, परिवार की गुहार पर फुटबॉलर माजिद खान ने गुरुवार देर रात साउथ कश्मीर के त्राल सेक्टर में 25 राष्ट्रीय राइफल्स कैंप पर सरेंडर किया है.
गुजरात चुनावों के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 70 नाम इसमें शामिल किए गए हैं. राजकोट पश्चिम से विजय रूपाणी चुनाव लड़ेंगे. उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, मेहसाणा से खड़े होंगे. पीएम मोदी के गृहनगर भावनगर पश्चिम से जीतू भाई वघानी को टिकट दिया गया है. ढोलका से भूपेन्द्र सिंह चुड़ासमा को खड़ा किया गया है.
भारत और श्रीलंका के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को बारिश का बोलबाला रहा. रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण दो सेशन में 21 ओवरों का ही खेल संभव हो सका. टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 74 रन पर 5 विकेट खो दिए हैं.
दूसरे दिन टीम इंडिया ने दो विकेट खोए. पहले दिन भी बारिश ने मैच में बाधा डाली थी और सिर्फ 11.5 ओवर का ही खेल संभव हो सका था. भारत ने पहले दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 17 रनों के साथ किया था. दूसरे दिन भारत ने पारी शुरू की, लेकिन लंच से पहले ही बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ गया.
जापान की राजधानी टोक्यो और उसके उत्तरी उपनगरों को जोडने वाली सुकुबा एक्सप्रेस ट्रेन मिनामी नगरेयामा स्टेशन से 9:44:40 की बजाय 9:44:20 पर रवाना हो गई थी. इस वजह से ऐसा अंदाजा लगाया गया कि कई यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा होगा.
सुकुबा एक्सप्रेस कंपनी की ओर से जारी माफी में कहा गया, "उन यात्रियों को हुई भारी परेशानी के लिए हम दिल से माफी चाहते हैं, जल्दी रवाना होने की वजह से जिनकी ट्रेन छूट गई और वो 4 मिनट बाद आने वाली अगली ट्रेन तक का इंतजार करने की हालत में नहीं थे. कंडक्टर ने टाइम टेबल ठीक से चेक नहीं किया जिसकी वजह से ट्रेन 20 सेकेंड जल्दी छूट गई. ट्रेन अफसरों को सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है."
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु रिलीज हो गई है. विद्या इस फिल्म में आरजे का किरदार निभा रही हैं. अपनी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर विद्या हर किरदार में खुद को ढाल लेती हैं. उनकी परफॉर्मेंस के लोग यू हीं कायल नहीं हैं. ‘डर्टी पिक्चर’ से लेकर ‘कहानी’ तक विद्या ने हर तरह के किरदार में खुद को साबित किया.
रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सरकार का मूड अच्छा कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट एजेंसी मूडीज ने 13 साल में पहली बार भारत की रेटिंग बढ़ा दी है. आर्थिक मोर्चे पर आलोचना झेल रही सरकार के लिए ये बड़ी राहत है. सरकार के आर्थिक सुधारों को अच्छे नंबर देते हुए मूडीज ने भारत की बॉन्ड रेटिंग BAA3 से बढ़ाकर BAA2 कर दी है. जबकि रेटिंग आउटलुक 'स्टेबल' रखा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)