advertisement
दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. अंशु प्रकाश का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के दो विधायकों ने उनसे बदसलूकी की है. अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि सोमवार देर शाम सीएम केजरीवाल के घर पर हुई एक मीटिंग के दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की और बदतमीजी हुई. इस घटना को लेकर आईएएस एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है. आईएएस एसोसिएशन ने कहा है कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी. लेकिन लोगों का काम न रुके इसके लिए सभी अपना काम करते रहेंगे.
देश के बैंकिंग इतिहास की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी नीरव मोदी ने कहा है कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने मामले को सार्वजनिक कर उससे बकाया वसूलने के सारे रास्ते बंद कर लिए हैं. नीरव मोदी ने कहा कि, ‘गलत तरीके से बताई गई बकाया राशि से 'मीडिया में होहल्ला' हो गया. इसका नतीजा मेरी कंपनियों के खिलाफ छापेमारी और संपत्ति जब्त करने का सिलसिला शुरू हो गया. अब इससे समूह पर बैंक के बकाया को चुकाने की हमारी क्षमता खतरे में पड़ गई है’
फिल्म 'वीरे की वेडिंग' का गाना 'हट जा ताऊ' विवादों में घिर गया है. इस गाने के जरिए बिग बॉस-11 की कंटेस्टेंट और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. हरियाणा के मशहूर सिंगर विकास कुमार ने इस मामले को लेकर फिल्म के डायरेक्टर और 16 अन्य लोगों के खिलाफ कॉपीराइट का मामला दर्ज कराया है. इतना ही नहीं, उन्होंने 7 करोड़ का नोटिस भी भेजा है. इसमें सपना चौधरी का भी नाम है.
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर पीएनबी घोटाले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और पीएमओ पर सीधा हमला किया है. सिन्हा ने कई ट्ववीट के जरिए कहा पीएमओ वैसे तो प्रधानमंत्री कार्यालय मोदी के मंच पर लोगों की मौजूदगी को लेकर बहुत चौकस रहता है, फिर नीरव मोदी के मामले में क्यों सोता रहा. शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के डावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम पर पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने पर सवाल खड़े किए हैं.
सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के बाद अब आयकर विभाग रोटोमैक समूह और उसके प्रमोटरों के खिलाफ एक्शन पर जुट गया है. आयकर विभाग ने रोटोमैक के कथित टैक्स चोरी मामले में ग्रुप से जुड़े11 बैंक खातों में लेन-देन पर रोक लगा दी है. आयकर विभाग के मुताबिक रोटोमैक ग्रुप पर 85 करोड़ रुपए ‘‘टैक्स बकाया है. आयकर अधिकारियों के मुताबिक, विभाग ने जनवरी में समूह के तीन खातों में लेन-देन पर रोक लगाई थी. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय सात बैंकों के समूह द्वारा कानपुर के रोटोमैक समूह को दिये गए 3,695 करोड़ रूपये के फ्रॉड की जांच कर रहे हैं.
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आजकल साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं. छह सीरीज के वनडे मैच पर 5-1 से जीत हासिल करने के बाद रविवार को सीरीज के पहले टी20 पर भी शानदार जीत हासिल की. साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार हर मैच में जीत हासिल के बाद कोहली ने फैन्स को अपनी 'वन एंड ओनली' से मिलवाया है. विराट कोहली ने मंगलवार को एक रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वो और उनकी पत्नी अनुष्का एक दूसरे से बेहद कसकर गले मिल रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में विराट ने लिखा है- 'माय वन एंड ओनली!'
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)