ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरव मोदी मामले में PMO सोया रहा और मुझे रोक लिया: शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न का PMO से सवाल, मुझे पटना में पीएम मोदी के मंच पर जाने से रोका, फिर डावोस में नीरव को क्यों जाने दिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर पीएनबी घोटाले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और पीएमओ पर सीधा हमला किया है. सिन्हा ने कई ट्ववीट के जरिए कहा पीएमओ वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर लोगों की मौजूदगी को लेकर बहुत चौकस रहता है, फिर नीरव मोदी के मामले में क्यों सोता रहा.

शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के डावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम पर पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने पर सवाल खड़े किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी सांसद ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब पीएमओ उन्हें पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने से रोका सकता है तो फिर उसने घोटाले के आरोपी को हरी झंडी कैसे दी? क्या जानबूझकर पीएमओ नीरव के कुंडली पर आसन मारकर सोया रहा? शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं...

कई सरकारी कार्यक्रमों में, यहां तक कि पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भी, (जबकि मैं पटना का मौजूदा सांसद हूं) मुझे पीएम मोदी के साथ मंच पर जाने की इजाजत नहीं थी. क्योंकि पीएमओ की ओर से जारी लिस्ट में मेरा नाम नहीं था. अब हमारी सरकार कह रही है कि नीरव मोदी को डावोस में निमंत्रण नहीं दिया गया था लेकिन वो मंच पर मौजूद थे. मैं सिर्फ इस विषय को संज्ञान में लाना चाहता हूं कि क्या हमेशा चौकन्ना रहने वाला पीएमओ इस विषय पर सो रहा था या फिर नीरव मोदी के कुंडली पर आसन मारकर बैठा था और जानबूझकर पीएम के साथ उद्योगपतियों के समूह में जाने दिया गया?

बीते साल 14 अक्टूबर को पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि थे. उस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा राज्य के शिक्षा मंत्री और यूनिवर्सिटी के कुलपति और कुलसचिव को ही बैठने की इजाजत थी. इनके अलावा किसी अन्य को इजाजत नहीं दी गई थी.

शत्रुघ्न सिन्हा अपनी ही पार्टी और सरकार के खिलाफ समय-समय पर मुखर होते रहे हैं. इस बार उन्होंने नीरव मोदी मामले को लेकर पीएमओ को घेरा है. हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक के करीब 11,300 करोड़ रुपये घोटाले का आरोप है.

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×