advertisement
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) की टिप्पणी पर संसद में आज जमकर हंगामा हुआ. मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहे जाने पर सदन के अंदर और बाहर बीजेपी सांसदों ने हंगामा किया. जिसकी वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कई बार वाधित हुई. हालांकि, इस मामले में अधीर रंजन ने सफाई भी दी है. अधीर रंजन चौधरी ने संसद के बाहर कहा कि "मैं उनसे माफी मांगूंगा लेकिन इन 'पखंडियों' (पाखंडियों) से नहीं."
इस मुद्दे को लेकर लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर करारा हमला करते हुए कहा है कि सोनिया जी ने सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन महिला के अपमान को मंजूरी दी है. इसके उन्होंने सोनिया गांधी से मांफी की मांग भी की है.
वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए और मांगनी पड़ेगी. ये देश की महिला का अपमान है, देश के आदिवासियों का अपमान है और साथ ही साथ भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है.
इससे पहले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने गलती से 'राष्ट्रपत्नी' कह दिया था. सत्ताधारी दल जानबूझकर राई का पहाड़ बना रहा है.
इसके साथ ही अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखने के लिए स्पीकर से मौका देने का आग्रह भी किया है.
हालांकि, अधीर रंजन की सफाई के बाद भी बीजेपी माफी की मांग पर अड़ी हुई है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राष्ट्रपति के अपमान को लेकर पूरा देश आक्रोशित है. आज कांग्रेस की अध्यक्ष कहती हैं कि अधीर रंजन ने माफी मांगी लेकिन अधीर रंजन कहते हैं कि मैं माफी क्यों मांगू.
वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि वह पहले ही माफी मांग चुके हैं, वह देश को गुमराह कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चौधरी कह रहे हैं कि माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है.
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने अधीर रंजन चौधरी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने और अपनी टिप्पणी के लिए लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए एक नोटिस भेजा है. सुनवाई 3 अगस्त को सुबह 11:30 बजे निर्धारित की गई है,
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)