advertisement
वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम
24 अप्रैल को 71 रिटायर्ड IAS, IPS, IFS अधिकारियों ने मालेगांव धमाके की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर की लोकसभा उम्मीदवारी का विरोध किया. एक अधिकारी का कहना है, “लगता है कि देश के लोगों को गलत संदेश जा रहा है, जब सत्तारूढ़ पार्टी उनको (प्रज्ञा ठाकुर) उम्मीदवार बनाती है और उन्हें देश के प्रधानमंत्री समर्थन देते हैं.”
पूर्व सिविल अधिकारियों ने ओपन स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर के भोपाल से लोकसभा सीट की उम्मीदवारी पर खेद जताया. ओपन स्टेटमेंट में पीएम मोदी से आग्रह किया गया है कि डर और सांप्रदायिक विद्रोह की हवा को खत्म करे, क्योंकि इससे पूरी चुनावी प्रक्रिया पर असर पड़ रहा है.
चिट्ठी में बीजेपी से प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी हटाने की बात कही गई है. चिट्ठी में लिखा है कि प्रज्ञा ठाकुर ने राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की है, जिसमें उन्होंने अपनी कट्टरता दिखाई है. हेमंत करकरे का अपमान किया है जो आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए.
अधिकारियों का कहना है कि उनकी उम्मीदवारी पर या तो बीजेपी कुछ कर सकती है या चुनाव आयोग. पिछले पत्र में अधिकारियों ने कहा था:
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)