Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजनाथ सिंह का गोद लिया ‘बेंती’ क्या बन पाया आदर्श गांव?

राजनाथ सिंह का गोद लिया ‘बेंती’ क्या बन पाया आदर्श गांव?

सांसदों के गोद लिए गांवों पर क्विंट की ग्राउंड रिपोर्ट

विक्रांत दुबे
न्यूज वीडियो
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत उत्तर प्रदेश के बेंती गांव को गोद लिया था. राजधानी लखनऊ से करीब 35 किलोमीटर दूर बसे बेंती गांव की आबादी करीब 5000 है. गोद लेने की जानकारी जैसे ही लोगों तक पहुंची, गांववालों की आंखों में विकास का सपना चमकने लगा. गांव के चौराहों पर मॉडल गांव के स्वरूप को खूब समझा और समझाया गया. लेकिन अब इस बात को चार साल बीत चुके हैं. आइए जानते हैं गांव वालों से ही कि उनका गांव कितना आदर्श हुआ?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
घोषणाएं तो बहुत हुई थीं. एक नलकूप आया है, तीन की बात हुई थी. दो का पता नहीं आज तक कहां हैं? लड़कियों के लिए डिग्री कॉलेज का प्रस्ताव दिया गया था. सामुदायिक केंद्र, जानवरों का अस्पताल का प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन अभी तक कुछ बना नहीं है.
प्रमोद कुमार तिवारी, निवासी, बेंती गांव

साल 2014 में राजनाथ सिंह ने इस गांव का दौरा किया था. लेकिन ग्रामीणों का मानना है कि इससे हालात में कुछ खास बदलाव नहीं आया. ग्रामीण मानते हैं कि पड़ोस का लोहिया गांव बेंती से ज्यादा विकसित है.

पड़ोस के गांव में देखिए, लोहिया गांव में गली-गली में आरसीसी पड़ गई हैऔर हमारे यहां आप नालियों को देखिए, दरवाजे पर बह रही हैं.
<b>स्थानीय निवासी</b>

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Oct 2018,02:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT