advertisement
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत उत्तर प्रदेश के बेंती गांव को गोद लिया था. राजधानी लखनऊ से करीब 35 किलोमीटर दूर बसे बेंती गांव की आबादी करीब 5000 है. गोद लेने की जानकारी जैसे ही लोगों तक पहुंची, गांववालों की आंखों में विकास का सपना चमकने लगा. गांव के चौराहों पर मॉडल गांव के स्वरूप को खूब समझा और समझाया गया. लेकिन अब इस बात को चार साल बीत चुके हैं. आइए जानते हैं गांव वालों से ही कि उनका गांव कितना आदर्श हुआ?
साल 2014 में राजनाथ सिंह ने इस गांव का दौरा किया था. लेकिन ग्रामीणों का मानना है कि इससे हालात में कुछ खास बदलाव नहीं आया. ग्रामीण मानते हैं कि पड़ोस का लोहिया गांव बेंती से ज्यादा विकसित है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)