advertisement
तेजस्वी यादव (Tejashvi Yadav) का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें ये कहते देखा जा सकता है कि उन्होंने 10 लाख नौकरियों का जो वादा पहले किया था उसे वो मुख्यंत्री बनने पर पूरा करेंगे, अभी तो वो सिर्फ डिप्टी सीएम बने हैं. इस वीडियो को केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने भी शेयर किया है और "बिहार के लोगों से झूठे वादे करने" के लिए तेजस्वी और उनकी पार्टी पर कटाक्ष किया है.
ये दावा बिहार में चल रहे सियासी घमासान के बीच किया गया. नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन तोड़ दिया है. बता दें कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था. उस दौरान तेजस्वी ने देश और राज्य में बढ़ती बेरोजगारी पर बात की थी.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि गिरिराज सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है वो एक बड़े वीडियो का एक हिस्सा भर है. इसमें डिप्टी सीएम का पूरा बयान नहीं दिखाया गया है.
वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, "10 लाख रोजगार देने का जो हमने वादा किया था वह हम मुख्यमंत्री बनने पर पूरा करेंगे अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं।"
हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID की मदद से वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटकर उनमें से कुछ रिवर्स इमेज सर्च किया. साथ में कीवर्ड के तौर पर "Tejashwi Yadav on jobs" का इस्तेमाल भी किया.
हमें Zee News की ओरिजिनल रिपोर्ट मिली, जिसमें इसी वीडियो के लंबे वर्जन का इस्तेमाल किया गया था. इस देखने से पता चलता है कि जो वीडियो वायरल है दरअसल वो एडिटेड है. हमें चैनल के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर भी इस इंटरव्यू का वीडियो मिला. इसमें तेजस्वी को 2020 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD के 10 लाख नौकरी वाले वादे पर बात करते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो का जो हिस्सा वायरल हो रहा है उसे इस वीडियो में 0.52 से 1.11 मिनट के बीच देखा जा सकता है. वीडियो को ठीक उसी जगह पर ट्रिम किया गया है जिसके बाद तेजस्वी सीएम नीतीश कुमार के साथ उनकी बातचीत बारे में बताते हुए कहते हैं कि वादा पूरा किया जाएगा.
हमने ये भी पाया कि वीडियो के उस हिस्से को भी हटा दिया गया है जिसमें वो देश में बेरोजगारी की स्थिति के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
तेजस्वी अपने बयान में कहते दिख रहे हैं, ''10 लाख को जो वादा किया था उसे पूरा करेंगे. जब हमने वादा किया था तो बोला था कि सीएम बनने पर वादा पूरा करेंगे. अभी तो हम उपमुख्यमंत्री बने हैं. लेकिन मुख्यमंत्री जी ने हमसे चर्चा की है. वो इस मामले को लेकर गंभीर हैं. ज्यादा से ज्यादा नौकरियां देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. एक बार ट्रस्ट वोट हो जाए सरकार बन जाए. और ये रोजगार हमारे हाथों नहीं नीतीश कुमार जी के हाथों दी जाएं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुख्यमंत्री जी रोजगार देंगे तो हमें और खुशी होगी.''
मतलब साफ है कि एक लंबे वीडियो के छोटे से हिस्से को काटकर इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि तेजस्वी यादव अपने वादे से मुकर रहे हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)