advertisement
'हर हर शंभू' गाने वाली अभिलिप्सा पांडा के नाम पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. ट्वीट में सिंगर फरमानी नाज पर कटाक्ष करती लाइनें लिखी हुई हैं. बता दें कि फरमानी नाज (Farmani Naaz) सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल का भी हिस्सा रह चुकी हैं और उन्होंने 'हर हर शंभू' का कवर वर्जन भी बनाया है.
हालांकि, पांडा के मैनेजर ने क्विंट से बताया कि सिंगर ने फरमानी नाज को लेकर कुछ भी ट्वीट नहीं किया है. उन्होंने ये भी बताया कि पंडा का असली अकाउंट '@Abhi_30_Lipsa' है.
वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा है, ''एक मुस्लिम लड़की , मेरा हक मार रही है। 'हर हर शंभू' मैंने गाया लिखा है, वह अपना बता रही है।''
स्क्रीनशॉट में यूजर का हैंडल '@AbhilashaPnda' देखा जा सकता है.
हमने ये अकाउंट चेक किया. इसे मई 2022 में बनाया गया था, जिसके ट्विटर में 30,000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
इस अकाउंट से फरमानी नाज और 'हर हर शंभू' गाने को लेकर की ट्वीट किए गए हैं.
ट्विटर पर पांडा के नाम से कई फेक अकाउंट भी मिले, जिन्होंने फरमानी नाज पर 'हर हर शंभू' गाने के लिए कमेंट किए हैं.
हमने अभिलिप्सा पांडा के मैनेजर लखवीर सिंह से संपर्क किया, जिन्होंने हमें बताया कि सिंगर का ओरिजिनल अकाउंट '@Abhi_30_Lipsa' है.
उनके ओरिजिनल अकाउंट के बायो में भी बताया गया है कि ये मेरा ऑफिशियल अकाउंट है और इस नाम से बने दूसरे अकाउंट फेक हैं.
उनके मैनेजर ने भी स्पष्ट किया कि पांडा के नाम से वायरल स्क्रीनशॉट्स फेक हैं.
पांडा ने भी एक यूजर को प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि उन्हें फरमानी नाज से कोई समस्या नहीं है.
मतलब साफ है कि 'हर हर शंभू' गाने वाली सिंगर अभिलिप्सा पांडा ने फरमानी नाज के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)