advertisement
पद्मावत गुरुवार को देशभर में रिलीज हो चुकी है. लेकिन अब भी देश के कई हिस्सों से करणी सेना के विरोध-प्रदर्शन और गुंडागर्दी की खबरें आ रही हैं. इन सबके बीच लखनऊ में नॉवेल्टी सिनेमा के बाहर करणी सेना के काफी कार्यकर्ता लोगों को फिल्म देखने से रोकने के लिए गुलाब देकर मना रहे हैं. ये कार्यकर्ता फिल्म देखने आए दर्शकों को गुलाब देकर उनसे शांतिपूर्ण तरीके से अपील कर रहे हैं कि आप फिल्म देखने न जाएं.
‘पद्मावत’ पर बवाल जारी,केंद्र ने कहा-रैपिड एक्शन फोर्स लगाएं राज्य
पीएम मोदी से बैर नहीं,
सीएम वसुंधरा की खैर नहीं.
अगर दो लाइन में कहें तो राजस्थान में अलवर का उपचुनाव यही है. 29 जनवरी, 2018 राजस्थान के अलवर और अजमेर में लोकसभा और मांडलगढ़ में विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव है. इन चुनावों पर बीजेपी और कांग्रेस आलाकमान की खास नजर है क्योंकि इन्हें साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.
जोहान्सबर्ग में बुधवार से भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट शुरू हो गया है. वांडर्स स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए शुरुआती दो टेस्ट मैचों में हार झेलने के बाद इस आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कोशिश खुद को वाइटवॉश से बचाना होगा. वहीं, इस मैच में मेजबान टीम भारत का सूपड़ा साफ करने के मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहेगी.
वियतनाम के प्रधानमंत्री न्ग्यूयेन जुआन फ्यूक, म्यामांर की नेता आंग सान सू ची और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग सहित नौ आसियान नेता भारत आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को दिल्ली पहुंच चुके हैं. नौ आसियान नेता राजधानी में इस ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के एक दिन पहले यहां पहुंचे हैं.
इनके अलावा इंडोनेशिया के प्रधानमंत्री जोको विडोडो गुरुवार को राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे. एक अभूतपूर्व कदम के तहत इस आयोजन में भाग लेने वाले 10 आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष/शासनाध्यक्ष गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि भी होंगे.
गुरुग्राम में स्कूल बस पर हुए हमले को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र और हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि लोगों को जाति और धर्म के नाम पर लड़ाया जा रहा है और सरकार खामोश है. केजरीवाल ने गुरुग्राम में स्कूल बस पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. केजरीवाल ने कहा, बच्चों पर पत्थर बरसाने वालों को शर्म से डूब मरना चाहिए.
अब लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि केंद्र सरकार फरवरी में डाकघरों में आधार बनवाने की सुविधा शुरू करने जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, संबंध में विभागीय कार्य प्रगति पर है. आगरा क्षेत्र में आधार कार्ड बनाने के लिए 600 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
(गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)