गुरुग्राम में स्कूल बस पर हुए हमले को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र और हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि लोगों को जाति और धर्म के नाम पर लड़ाया जा रहा है और सरकार खामोश है. केजरीवाल ने गुरुग्राम में स्कूल बस पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. केजरीवाल ने बच्चों पर पत्थर बरसाने वालों को शर्म से डूब मरना चाहिए.
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बच्चों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बस को निशाना बनाने वाले प्रदर्शनकारियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है.
भारत संत महात्माओं का देश है...भारत ने पूरी दुनिया को प्यार और मोहब्बत का संदेश दिया है...मैं पूछना चाहता हूं जिन लोगों ने कल (बुधवार) हमारे मासूम बच्चों पर पत्थर बरसाए, वो किस धर्म के लोग थे? कल मैं पूरी रात सो नहीं पाया. मैं भी हिंदू हूं....मैं भगवान राम का भक्त हूं. उनकी पूजा करता हूं. मैं पूछता हूं आज अगर भगवान राम होते तो वो उन लोगों को क्या सजा देते, जिन लोगों ने हमारे बच्चों पर पत्थर बरसाए. मुझे लगता है जो सजा भगवान राम ने रावण को दी थी, उससे भी ज्यादा कठोर सजा वह उन जालिमों को देते, जिन्होंने बच्चों पर पत्थर बरसाए.अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
सरकार पर निशाना
सीएम केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि आज इस देश को कुछ लोग तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. धर्म के नाम पर जाति के नाम पर...लोगों को लड़ाया जा रहा है.
हमारे देश में जो भी हो रहा है वो ठीक नहीं हो रहा है. मैं देश के अंदर ऐसी हिंसा नहीं देख सकता. मैं अपील करना चाहता हूं कि अब हम चुप नहीं बैठ सकते. उन लोगों ने जब मुसलमानों को मारा, हम चुप बैठे रहे. उन लोगों ने जब दलितों को जलाया, उन्हें पीटा हम चुप बैठे रहे. लेकिन आज उन लोगों ने आपके बच्चों पर पत्थर बरसाने चालू कर दिए हैं. आज वो हमारे घरों के अंदर घुस आए हैं. अब चुप मत बैठना. अब हमें बोलना पड़ेगा. भगवान न करे कि कल हमारे आपके बच्चों पर पत्थर बरसाए जाएं.अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने स्कूल बस पर किया था पथराव
बुधवार को गुरुग्राम में फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने जीडी गोयनका स्कूल की बस पर पथराव कर दिया था. जिस वक्त स्कूल बस पर पथराव किया गया, उस दौरान बस में स्कूली बच्चे और स्टाफ मौजूद था. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
स्कूल बस के कंडक्टर के मुताबिक, प्रदर्शनकारी कारों पर पथराव कर रहे थे. प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झड़प हो रही थी. इसी दौरान हम वहां से निकल रहे थे. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने बस पर पथराव कर दिया. इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)