शानदार जीत
टीम इंडिया ने वांडर्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 63 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपने अपराजित क्रम को जारी रखा है और सीरीज में एक मैच जीतकर अपना सम्मान बचा लिया है.
हालांकि दक्षिण अफ्रीका 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रहा है. भारत ने चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान टीम हासिल नहीं कर पाई और 73.2 ओवरों में 177 रनों पर ही ढेर हो गई.
टीम इंडिया ने मैच जीता
भारत ने मैच जीत लिया है. दक्षिण अफ्रीका को 63 रनों से हराया. सबसे ज्यादा मोहम्मद शमी ने पांच विकेट झटके.
ये भी देखें-सेंचुरियन टेस्ट से पहले टीम इंडिया को क्यों देखनी चाहिए ‘बाजीगर’?
नौवां विकेट गिरा
टीम इंडिया अब जीत से महज एक विकेट दूर है. दक्षिण अफ्रीका का नौवां विकेट भी गर चुका है. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मोर्कोल बगैर खाता खोले आउट हो गए.
आठवां विकेट लौटा पवेलियन
दक्षिण अफ्रीका का आठवां झटका लगा. रबाडा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. भुवनेश्वर कुमार ने आठवां विकेट झटका
सातवां विकेट भी गिरा
दक्षिण अफ्रीका को एक और झटका लगा. मोहम्मद शमी ने अब एंडिले फेलुकवायो को बोल्ड किया. अभी भी जीत के लिए 84 रनों की जरूरत है.