Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वीडियो: पहाड़ पर जाने से पहले वहां गए लोगों का दर्द सुन लीजिए 

वीडियो: पहाड़ पर जाने से पहले वहां गए लोगों का दर्द सुन लीजिए 

देशभर में बढ़ते तापमान से परेशान लोगों ने हिल स्टेशन का रुख किया

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Published:
गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों पर जा रहे हैं तो बच कर जाइए
i
गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों पर जा रहे हैं तो बच कर जाइए
(फोटो: ANI)

advertisement

वीडियो प्रोड्यूसर: अनुभव मिश्रा

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहिम/विवेक गुप्ता

बढ़ती गर्मी ने लोगों को हिल स्टेशन पर जाने के लिए मजबूर कर दिया है, भारी संख्या में लोग उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं ताकि गर्मी से थोड़ी निजात मिल पाए. हालांकि इससे हिमाचल और उत्तराखंड के हिल स्टेशन वाली जगहों पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गयी है. इस वजह से कुछ लोगों को अपना प्लान कैंसिल करना पड़ रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक उत्तराखंड की तंग सड़कों पर भारी संख्या में आए यात्रियों की वजह से हरिद्वार से चार धाम पहुंचने में लगभग 18 घंटे का समय लग रहा है.

हम लोग फिरोजाबाद से आए हैं.  दोपहर 12 बजे से गुप्तकाशी से निकले हैं और यहां सीतापुर में इतना जाम लगा हुआ है की शाम ढलने लगी है लेकिन हम लोग गौरीकुंड तक नहीं पहुंच पाए हैं, हम सब लौट रहे हैं क्योंकि यहां इतना जाम है. पानी तक पीने को नहीं मिल रहा है.
टूरिस्ट

हिल स्टेशन जैसे ऋषिकेश, मसूरी, रुद्रप्रयाग, और नैनीताल में भी लोगों को इसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

ट्रैफिक की समस्या झेल रहे मनाली में प्रशासन ने जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को वन वे करने का फैसला किया है.

इस बार भी एक नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था वन वे करने का प्रोविजन किया गया है. इसमें गाड़ियों की वन वे मूवमेंट होगी और इसे लागू करने के लिए हमें सहयोग की जरूरत है, कि हम इसे लागू कर पाएं. ये प्लान परमानेंट होगा. ये नियम 365 दिन और 24/7 रहेगा ताकि यहां के लोगों की ये आदत बन जाए.  
रमण घरसंगी, एसडीएम, मनाली

खुशकिस्मती से जो लोग हिल स्टेशन तक पहुंच गए हैं, उन्हें महंगे होटलों में रहना पड़ रहा है, कई लोगों का कहना है कि यात्रियों की भारी संख्या के कारण होटलों के दाम लगभग 10 गुना बढ़ गए हैं.

यहां मैं 3 दिन के लिए आया हूं  लेकिन कल ही जा रहा हूं. यहां बहुत ज्यादा ट्रैफिक है और सभी होटलों का रेट डबल-ट्रिपल है. कुछ जगह तो होटलों का रेट दस गुना ज्यादा है. 
टूरिस्ट

देशभर में बढ़ते तापमान से लोग परेशान हैं. सोमवार, 10 जून को दिल्ली में इस महीने का सबसे ज्यादा तापमान 48°C रिकॉर्ड किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT