advertisement
वीडियो प्रोड्यूसर: अनुभव मिश्रा
वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहिम/विवेक गुप्ता
बढ़ती गर्मी ने लोगों को हिल स्टेशन पर जाने के लिए मजबूर कर दिया है, भारी संख्या में लोग उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं ताकि गर्मी से थोड़ी निजात मिल पाए. हालांकि इससे हिमाचल और उत्तराखंड के हिल स्टेशन वाली जगहों पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गयी है. इस वजह से कुछ लोगों को अपना प्लान कैंसिल करना पड़ रहा है.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक उत्तराखंड की तंग सड़कों पर भारी संख्या में आए यात्रियों की वजह से हरिद्वार से चार धाम पहुंचने में लगभग 18 घंटे का समय लग रहा है.
हिल स्टेशन जैसे ऋषिकेश, मसूरी, रुद्रप्रयाग, और नैनीताल में भी लोगों को इसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
ट्रैफिक की समस्या झेल रहे मनाली में प्रशासन ने जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को वन वे करने का फैसला किया है.
खुशकिस्मती से जो लोग हिल स्टेशन तक पहुंच गए हैं, उन्हें महंगे होटलों में रहना पड़ रहा है, कई लोगों का कहना है कि यात्रियों की भारी संख्या के कारण होटलों के दाम लगभग 10 गुना बढ़ गए हैं.
देशभर में बढ़ते तापमान से लोग परेशान हैं. सोमवार, 10 जून को दिल्ली में इस महीने का सबसे ज्यादा तापमान 48°C रिकॉर्ड किया गया.
ये भी देखें: उत्तराखंड के ‘रूम-रूम बॉयज’ कई सबक सिखा देते हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)