advertisement
वीडियो एडिटर- पूर्णेंदु प्रीतम
एक तरफ दलित आंदोलन की चिंगारी भड़की है. बहस छिड़ी है. सुप्रीम कोर्ट में SC-ST एक्ट पर रिव्यू पिटीशन दाखिल होती है, फिर फिलहाल के लिए खारिज हो जाती है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 8 ट्वीट भी कर डालते हैं ये दिखाते हुए कि वो दलित भाई-बहनों के साथ हैं. लेकिन इस सबके बीच जब क्विंट बीजेपी के दलित सांसद डॉ. उदित राज से बात करता है सारा दर्द बाहर निकल आता है.
2 अप्रैल को जब भारत बंद के दौरान लाखों लोग सड़कों पर उमड़ आए तो लगा सरकारों को इस स्तर के दलित आंदोलन की भनक तक नहीं थी. बीजेपी सांसद ने इस मुद्दे पर क्विंट से खास बातचीत में माना कि आंदोलन तो कई दिनों से सुलग रहा था. उन्होंने कहा:
बीजेपी के नेता कई मौकों पर कहते हैं कि पार्टी के भीतर सबसे ज्यादा दलित सांसद हैं लेकिन फिर भी संवाद के स्तर पर ये बात दिखाई नहीं देती. खुद उदित राज ने क्विंट को बताया,
भारत बंद आंदोलन के दौरान दलित युवाओं की मौजूदगी खासी संख्या में देखी गई. तकनीक के नए साधन अपनाकर इस आंदोलन को हवा भी युवाओं ने ही दी थी. बीजेपी का दलित चेहरा, उदित राज मानते हैं कि युवाओं की अनदेखी करना सरकारों को भारी पड़ सकता है. युवाओं के मुद्दों को तरजीह दिया जाना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- OPINION : दलित आंदोलन से पहले मीडिया की खामोशी के क्या हैं मायने?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)