advertisement
उत्तर प्रदेश के उन्नाव का गैंगरेप मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. मामले की सुनवाई के लिए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सहमति जाहिर कर दी. मामले में सीबीआई जांच और पीड़िता को मुआवजे की मांग वाली याचिका पर कोर्ट अगले सप्ताह सुनवाई करेगा.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए 12 अप्रैल को सुनवाई का फैसला किया है. उधर बीजेपी के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर ने बुधवार सुबह यूपी के डीजीपी ओपी सिंह से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वह अपने पति के लिए न्याय की गुहार लगाने आई हैं. संगीता सिंह ने कहा कि उनके पति को साजिश के तहत रेप केस में फंसाया जा रहा है.
अमेरिकी सीनेटर्स के साथ फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग की पेशी पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं. लेकिन पहले दिन की पेशी ने साबित कर दिया कि टेक्नॉलोजी के मामले में कई अमेरिकी सीनेटर्स भी पैदल ही हैं. जकरबर्ग ने सीनेटर्स के सामने कैंब्रिज एनालिटिका डेटा लीक को लेकर माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि इंडिया में 2019 elections के दौरान डेटा का गलत इस्तेमाल नहीं होगा.
लेकिन दिलचस्प बात है कि पूछताछ उतनी मुश्किल नहीं रही, जितनी उम्मीद की जा रही थी. इसकी वजह ये कि कई सीनेटर्स को शायद पता ही नहीं था कि फेसबुक आखिर करता क्या है. ट्वीटर पर भी इसे लेकर खासा मजाक उड़ाया गया. खैर, जकरबर्ग की पेशी जारी है और हो सकता है कि आगे उन्हें कुछ तीखे सवालों का सामना करना पड़ा.
सुप्रीम कोर्ट में किसी भी केस के आवंटन का अधिकार केवल चीफ जस्टिस के पास ही रहेगा. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चीफ जस्टिस अपने ‘समकक्षों में प्रथम’ हैं और मुकदमों के आवंटन और उनकी सुनवाई के लिए किसी भी बेंच के गठन का संवैधानिक अधिकार उन्हीं को है.
भारत की दिग्गज महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने बुधवार को सातवें दिन भारत की झोली में 12वां गोल्ड मेडल डाला. श्रेयसी ने महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा के फाइनल्स में पहला स्थान हासिल कर सोना जीता.
आईपीएल के एक छप्पर-फाड़ मुकाबले में धोनी की चैन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को हरा दिया लेकिन मैच के दौरान किंग खान यानी शाहरूख खान ने धोनी की बेटी जीवा के साथ जमकर मस्ती की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)