कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी
श्रेयसी ने भारत की झोली में डाला 12वां गोल्ड मेडल
पदक तालिका में तीसरे पायदान पर भारत
भारत के नाम 12 गोल्ड, 4 सिल्वर, 7 ब्रॉन्ज मेडल
मैरी कॉम का सिल्वर पक्का
श्रेयसी ने भारत की झोली में डाला गोल्ड
भारत की दिग्गज महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने बुधवार को सातवें दिन भारत की झोली में 12वां गोल्ड मेडल डाला. श्रेयसी ने महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा के फाइनल्स में पहला स्थान हासिल कर सोना जीता.
गौरव ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया
पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे गौरव सोलंकी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुषों की 52 किलोग्राम मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. बुधवार को सातवें दिन हुई इस स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करने के साथ ही गौरव ने मुक्केबाजी में ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया है.
सरिता देवी पदक से चूकीं
महिला बॉक्सर सरिता देवी को बुधवार को सातवें दिन निराशा हाथ लगी. सरिता मुक्केबाजी में महिलाओं की 60 किलोग्राम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गईं और इस कारण वह पदक से भी चूक गई हैं. सरिता को क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया की एंजा स्ट्रिड्समैन ने एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी.
मैरी कॉम का सिल्वर पक्का
पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम ने गेम्स के सातवें दिन महिला मुक्केबाजी की 45-48 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने बुधवार को सेमीफाइनल में श्रीलंका की अनुशा दिलरुक्सी को 5-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम पहले कभी राष्ट्रमंडल खेलों में पदक नहीं जीत पाई हैं. फाइनल में जगह बनाते हुए हुए उन्होंने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है.