ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

CWG 2018: श्रेयसी ने गोल्ड पर साधा निशाना, फाइनल में मैरी कॉम

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी

श्रेयसी ने भारत की झोली में डाला 12वां गोल्ड मेडल

पदक तालिका में तीसरे पायदान पर भारत

भारत के नाम 12 गोल्ड, 4 सिल्वर, 7 ब्रॉन्ज मेडल

मैरी कॉम का सिल्वर पक्का

11:18 AM , 11 Apr

श्रेयसी ने भारत की झोली में डाला गोल्ड

भारत की दिग्गज महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने बुधवार को सातवें दिन भारत की झोली में 12वां गोल्ड मेडल डाला. श्रेयसी ने महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा के फाइनल्स में पहला स्थान हासिल कर सोना जीता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:43 AM , 11 Apr

गौरव ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया

पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे गौरव सोलंकी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुषों की 52 किलोग्राम मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. बुधवार को सातवें दिन हुई इस स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करने के साथ ही गौरव ने मुक्केबाजी में ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया है.

9:39 AM , 11 Apr

सरिता देवी पदक से चूकीं

महिला बॉक्सर सरिता देवी को बुधवार को सातवें दिन निराशा हाथ लगी. सरिता मुक्केबाजी में महिलाओं की 60 किलोग्राम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गईं और इस कारण वह पदक से भी चूक गई हैं. सरिता को क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया की एंजा स्ट्रिड्समैन ने एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी.

9:39 AM , 11 Apr

मैरी कॉम का सिल्वर पक्का

पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम ने गेम्स के सातवें दिन महिला मुक्केबाजी की 45-48 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने बुधवार को सेमीफाइनल में श्रीलंका की अनुशा दिलरुक्सी को 5-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम पहले कभी राष्ट्रमंडल खेलों में पदक नहीं जीत पाई हैं. फाइनल में जगह बनाते हुए हुए उन्होंने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 11 Apr 2018, 9:39 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×