Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस: फिर SP अध्यक्ष बने अखिलेश, कंगना से विवाद पर बोले ऋतिक

Qएक्सप्रेस: फिर SP अध्यक्ष बने अखिलेश, कंगना से विवाद पर बोले ऋतिक

दिनभर की बड़ी खबरें खास अंदाज में

द क्विंट
वीडियो
Updated:
दिनभर की बड़ी खबरें खास अंदाज में
i
दिनभर की बड़ी खबरें खास अंदाज में
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)

advertisement

हनीप्रीत मामले में पंजाब पुलिस के रोल पर शक: सीएम खट्टर

38 दिन की फरारी के बाद हनीप्रीत तो पुलिस की गिरफ्त में आ चुकी है, लेकिन अब उसे लेकर हरियाणा- पंजाब पुलिस और सरकारों के बीच नोक-झोंक के संकेत दिख रहे हैं. हनीप्रीत ने 2 अक्टूबर को एक न्यूज चैनल को गुप्त जगह से इंटरव्यू दिया और इसके 24 घंटे के भीतर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

हनीप्रीत की गिरफ्तारी में देरी और उसको बचाने के पीछे की कथित साजिश के सवाल पर हरियाणा के सीएम खट्टर ने दो टूक कहा है कि दाल में कुछ काला दिख रहा है.

पढ़ें पूरी खबर

अखिलेश यादव 5 साल के लिए बने SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष

आगरा में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. सपा के 10वें राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश को लगातार दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. बैठक की अध्यक्षता रामगोपाल यादव ने की.

मुलायम सिंह पहले ही अखिलेश को समर्थन देने का संकेत दे चुके थे. उन्होंने कहा था कि ‘बाप होने के नाते उनका आशीर्वाद बेटे अखिलेश के साथ है.’

बैठक में 25 राज्यों के करीब 15 हजार सदस्यों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है.

पढ़ें पूरी खबर

कंगना विवाद पर ऋतिक ने तोड़ी चुप्पी, कहा 4 साल से तनाव झेल रहा हूं

कंगना के साथ चल रहे विवाद पर बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. ऋतिक ने फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपने और कंगना के रिश्ते पर सफाई दी है. ऋतिक ने लिखा है कि मैंने उस लेडी के साथ काम जरूर किया है, लेकिन कभी कोई प्राइवेट मुलाकात नहीं हुई.

पढ़ें पूरी खबर

गुजरात में पेट्रोल-डीजल की कीमतें होंगी सस्ती, VAT घटाने की तैयारी

केंद्र सरकार की तरफ से वैट घटाने के लिए राज्यों को की गई अपील का पहला असर गुजरात पर पड़ा है. गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने पेट्रोल-डीजल पर वैट (Value Added TAx) घटाने का ऐलान किया है. इस कदम के बाद राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतें सस्ती हो जाएंगी.

रूपाणी ने कहा है कि उन्होंने बुधवार रात को अधिकारियों को टैक्स घटाने के बारे में जानकारी दी है. अंतिम फैसला 2-3 दिन में सुनाया जा सकता है.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चीन से युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार हैं हम: एयर चीफ मार्शल

पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा पर बढ़ रहे तनाव के बीच इंडियन एयर फोर्स के चीफ बीएस धनोआ ने बड़ा बयान दिया है. धनोआ ने कहा कि इंडियन एयरफोर्स शॉर्ट नोटिस पर भी युद्ध के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, “भारतीय वायुसेना चीन से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.”

उन्होंने ये भी दावा किया कि एयरफोर्स दो फ्रंट पर भी जंग लड़ सकती है. एयरफोर्स डे के मौके पर गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर चीफ मार्शल धनोआ ने ये बातें कहीं.

पढ़ें पूरी खबर

फेस्टिव सीजन में कारों पर बड़े ऑफर, सोने के सिक्के से कैशबैक तक

दिवाली आ रही है और कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है. देश की व्हीकल बनाने वाली बड़ी कंपनियों में से एक मारुति सुजुकी इस साल अपनी गाड़ियों के कई मॉडल्स पर 50 हजार रुपये तक की छूट दे रही है. गाड़ियों पर छूट देने का फायदा ये हुआ है कि कंपनी की सेल 20% तक बढ़ गई है. ये डिस्काउंट पिछले साल दिसंबर में दिए गए ऑफर से 5 से 8 हजार रुपये ज्यादा है.

पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Oct 2017,10:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT