advertisement
पाकिस्तान में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक का डर अभी कम भी नहीं हुआ था कि अब चीन के भारी भरकम निवेश ने वहां के सियासतदानों को परेशान करना शुरू कर दिया है. अपर हाउस के कानून बनाने वालों ने ‘चीन-पाकिस्तान इकनोमिक कॉरिडोर’ के समझौते की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की है.
पाकिस्तान में उठ रहे विरोध की खबर जैसे ही चीन को लगी तो उसने तुरंत अपने राजदूत सन वेईडोंग को पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ पार्टी के मुखिया इमरान खान से मिलने को कहा.
योग गुरू बाबा रामदेव का कहना हैं कि चीन ने हमेशा हमें धोखा दिया है, चीनी सामान खरीदने का मतलब है कि हम दुश्मन की मदद कर रहे हैं, हर राष्ट्रवादी भारतीय को चाहिए कि वह चाइनीज प्रोडक्ट का बायकॉट करें.
यदि उनके बयान को देखें तो चीनी सामान खरीदने का मतलब दुश्मन की मदद करना है. अबतक सोशल मीडिया पर ही चीनी माल के विरोध की बात की जा रही थी मगर रामदेव बाबा ने इसे मुद्दे को अब अपने नाम कर लिया है.
मेरे लिए देश सबसे ऊपर है, मैं सेना का सम्मान करता हूं. पर मेरी फिल्म के साथ 300 लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी है. फिल्म बनाते वक्त रिश्ते इतने खराब नहीं थे.
ये शब्द थे ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्माता करण जौहर के. ये फिल्म धर्मा प्रॉडक्शंस के बैनर तले बनी है.
सलमान खान फैंस के लिए बुरी खबर है, अब सलमान खान थम्स अप के एड में नहीं दिखेंगे. कंपनी ने चार साल पुराना कैंपेन रिन्यू नहीं किया है और उनके बदले एक यंग स्टार को लेने का फैसला कर लिया है.
सू्त्रों के मुताबिक कंपनी अपने प्रोडक्ट ब्रांड इमेज को यंग बनाए रखना चाहती है जिसमें सलमान फिट नहीं आ पा रहे क्योंकि उनकी उम्र 50 साल हो चुकी है.
दुल्हन सी सजी लड़कियां, रंगबिरंगी चूड़ियों से सजी कलाइयां ,संगीत और छलनी से चांद को ताकते सुंदर -सुंदर चेहरे.... ऐसा ही कुछ आता है न? समय बदलने के साथ-साथ इस त्योहार को मनाने का तरीका भी बदल रहा है और बदल रहे हैं इसे मनाने के कारण.
क्विंट गर्ल गैंग की तीन लड़कियों से इस त्योहार के बारे में जानेंगे कि उनके लिए ये त्योहार खास है या नहीं, अगर है तो किस वजह से और किस तरह वो इस त्योहार को मनाना चाहती हैं?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)