advertisement
कैमरा: अभिषेक रंजन
वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा
मकर संक्रांति के मौके पर प्रयागराज के संगम में ढोल-नगाड़ों की गूंज और 'हर-हर महादेव' के नारों के साथ मंगलवार को कुंभ मेले का शानदार आगाज हुआ. शाही स्नान में शामिल होने के लिए सुबह सूरज उगने से पहले लाव-लश्कर लेकर कई अखाड़े घाट पर पहुंचे. इस आयोजन के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए पुलिस ने घुड़सवार दस्ते भी तैनात किए हैं.
लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी का मिलन स्थल माने जाने वाले पवित्र संगम में डुबकी लगाई. संगम में 5 किलोमीटर के स्नान घाट पर आने-जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन पुलों के सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें - कुंभ 2019ः प्रयागराज पहुंचने से पहले जान लीजिए कुंभ पथ का पूरा रूट
करीब 13 अखाड़ों ने मंगलवार को 'शाही स्नान' में भाग लिया, जिसमें प्रत्येक को कुंभ के अधिकारियों की ओर से लगभग 45 मिनट का समय दिया गया. साधु-संतों के अलावा आम जनता ने भी संगम पर आस्था की डुबकी लगाईं. 4 मार्च तक चलने वाले इस महापर्व में 12 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें - राममंदिर नहीं,कुंभ के सहारे 2019 का शाही स्नान करना चाह रहे हैं PM
तस्वीरों में देखिए- अखाड़ों के ताम-झाम के साथ कुंभ 2019 की शुरुआत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)