मकर संक्रांति के मौके पर प्रयागराज के संगम में ढोल-नगाड़ों की गूंज और 'हर-हर महादेव' के जयकारे के साथ मंगलवार को कुंभ मेले का शानदार आगाज हुआ. शाही स्नान में शामिल होने के लिए सुबह सूरज उगने से पहले लाव-लश्कर लेकर कई अखाड़े घाट पर पहुंचें और शाही स्नान में हिस्सा लिया.
इस आयोजन के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए पुलिस ने घुड़सवार दस्ते भी तैनात किए हैं. कुंभ मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा है. साधु-संतों के अलावा आम जनता ने भी संगम पर आस्था की डुबकी लगाईं. 4 मार्च तक चलने वाले इस महापर्व में 12 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.
क्विंट के कैमरे में कैद कुंभ मेले के शानदार शुरुआत की तस्वीरों पर डालिए एक नजर-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)