Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस: कावेरी विवाद पर SC का फैसला, अखिलेश के मंत्री बर्खास्त

Qएक्सप्रेस: कावेरी विवाद पर SC का फैसला, अखिलेश के मंत्री बर्खास्त

कावेरी जल विवाद पर SC ने अपना ही फैसला बदला, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की टेस्ट टीम का ऐलान... 

द क्विंट
वीडियो
Published:
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)
i
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)
null

advertisement

कावेरी जल विवाद: SC का फैसला, तमिलनाडु को दें 12 हजार क्यूसेक पानी

सुप्रीम कोर्ट ने ‘कावेरी नदी विवाद’ पर कर्नाटक सरकार को राहत देते हुए अपने 5 सितंबर के फैसले में बदलाव किया है. इस फैसले में कर्नाटक सरकार को 20 सितंबर तक 12 हजार क्यूसेक पानी देने का आदेश है. इससे पहले वाले फैसले में 10 दिनों तक 15,000 क्यूसेक पानी छोड़ने का आदेश था.

पढ़िए पूरी खबर...

1 घंटे में अखिलेश सरकार के 2 मंत्री बर्खास्त

उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने अपने दो कैबिनेट मंत्रियों को बर्खास्त किया है. इन मंत्रियों में खनन मंत्री गायत्री प्रजापति और पंचायती राज मंत्री राजकिशोर सिंह हैं. इन दोनों बर्खास्तगियों को अखिलेश के सरकार की इमेज सुधारने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. दोनों ही मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं.

पढ़िए पूरी खबर...

IND Vs NZ टेस्ट के लिए टीम का ऐलान- गंभीर, भज्जी की नो एंट्री

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल ने मुम्बई में सिलेक्शन कमिटी की बैठक के बाद टीम की घोषणा की.

15 मेंबर की इस टीम की कप्तानी विराट कोहली करेंगे.न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सितंबर से कानपुर में न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.

पढ़िए पूरी खबर...

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 443 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 443.71 अंक लुढ़ककर 28,353.54 पर बंद हुआ. इसमें कुल 1.54% की गिरावट हुई. यह स्थानीय शेयर बाजारों में ढाई महीने की सबसे बड़ी गिरावट है.

पढ़िए पूरी खबर...

नवरात्रि में सिर्फ वेज - Dominos संस्कारी हुआ क्या?

डोमिनोज पिज्जा ने अगले महीने शुरु होने वाली नवरात्रि के दौरान देशभर में फैले अपने 500 स्टोर्स पर ओनली वेज मीनू रखने का फैसला किया है. कंपनी इस तरह इन दिनों में कस्टमर्स की संख्या बढ़ाना चाहती है. भारत में ये पहली बार देखने को मिल रहा है कि किसी अमेरिकन स्टाइल फूड ज्वॉइंट ने नवरात्रि के मौके पर ऐसा कुछ किया हो.

पढ़िए पूरी खबर...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT