न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल ने मुम्बई में सिलेक्शन कमिटी की बैठक के बाद टीम की घोषणा की.
15 मेंबर की इस टीम की कप्तानी विराट कोहली करेंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सितंबर से कानपुर में न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.
इंडिया Vs न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज:
- विराट कोहली (कप्तान)
- अजिंक्य रहाणे
- चेतेश्वर पुजारा
- केएल राहुल
- मुरली विजय
- रोहित शर्मा
- आर अश्विन
- रिद्धिमान साहा
- मोहम्मद शमी
- इशांत शर्मा
- भुवनेश्वर कुमार
- शिखर धवन
- अमित मिश्रा
- रवींद्र जडेजा
- उमेश यादव
स्टुअर्ट और शार्दुल टीम में नहीं
संदीप ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों के लिए अंतिम फैसला अनिल कुंबले और विराट कोहली ही करेंगे. इस टेस्ट मैच के लिए टीम में स्टुअर्ट बिन्नी और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को जगह नहीं मिली है.
गंभीर को भी नहीं मिली जगह
अब ये सवाल भी उठ रहे हैं कि गौतम गंभीर के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में जगह क्यों नहीं दी गई है. गौतम गंभीर ने दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. वो पूरे दो साल से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में जुटे हैं.
गंभीर ने पहले मैच में इंडिया रेड के खिलाफ 77 रन की पारी खेली, फिर इंडिया ग्रीन के खिलाफ पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 59 रन बनाए. इसके बाद फाइनल की पहली पारी में 94 रन की पारी खेल चुके हैं.
संदीप के बयान पर सब हैरान
संदीप पाटिल ने टीम की घोषणा करते वक्त ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग हैरानी में पड़ गए.
उन्होंने कहा कि जब आप एक चयनकर्ता बन जाते हैं तो आपको अपने अच्छे दोस्तों को खोना पड़ता है. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.
संदीप ने भारतीय सीनियर पुरुष टीम के कोच पद के लिए भी आवेदन किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)