Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q एक्सप्रेस: चीन के राजदूत से मिले राहुल, BJP का नीतीश को ऑफर

Q एक्सप्रेस: चीन के राजदूत से मिले राहुल, BJP का नीतीश को ऑफर

टीम इंडिया के कोच पर अभी फैसला नहीं, विराट की सलाह के बाद होगा ऐलान. जानिए सोमवार की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

द क्विंट
वीडियो
Published:
सोमवार की बड़ी खबरें
i
सोमवार की बड़ी खबरें
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

बिहार में सियासी बवाल के बीच बीजेपी का नीतीश को ऑफर

बिहार की राजनीति में सियासी उठापटक के बीच बीजेपी ने नीतीश कुमार को समर्थन देने की बात कही है. राज्य बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि उनकी पार्टी नीतीश कुमार को समर्थन दे सकती है.

नित्यानंद राय के मुताबिक कहा बिहार का विकास जरूरी है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश महागठबंधन से अलग होते हैं और राज्य की सरकार पर कोई संकट आता है तो हम बाहर से समर्थन के लिए तैयार हैं.

पढ़िए पूरी खबर

कांग्रेस ने की पुष्टि, चीनी एंबेसडर से मिले थे राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी ने उपाध्यक्ष राहुल गांधी और चीनी एंबेसडर की मुलाकात की पुष्टि की है. इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मुलाकात की बात को फेक न्यूज बताया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और चीन के एम्बेसेडर के बीच 8 जुलाई को मुलाकात हुई थी. रणदीप सुरजेवाला ने कई ट्वीट कर समाचार चैनलों पर गलत खबर चलाने की जानकारी दी थी.

पढ़िए पूरी खबर

IIT JEE एडवांस टेस्ट का गड़बड़झाला, जानिए क्यों परेशान रहे छात्र?

आईआईटी कांउसिलिंग पर लगी रोक सुप्रीम कोर्ट ने हटा दी है. इसके साथ ही आईआईटी में दाखिले का रास्ता भी साफ हो गया है. लेकिन कोर्ट ने आईआईटी JEE को भविष्य में ऐसी गलती से बचने को कहा है और इस पर संबंधित पक्षों से जवाब भी मांगा है. लेकिन पूरे मामले में आईआईटी ने क्या गलती की थी? क्यों 1,60,000 छात्र कई दिनों तक परेशान रहे? जानने के लिए ये पढ़ना है जरूरी.

पढ़िए पूरी खबर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एयर इंडिया के इकॉनमी क्लास में अब नहीं मिलेगा नॉनवेज

सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया के इकॉनमी क्लास के मुसाफिरों के मेन्यू में अब नॉनवेज नहीं मिलेगा. वित्तीय घाटे से जूझ रही एयर इंडिया ने घाटे को कम करने के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट्स के इकॉनमी क्लास में मुसाफिरों को नॉनवेज सर्व न करने का फैसला लिया है.

एयर इंडिया के अधिकारी जीपी राव घरेलू उड़ानों के इकोनॉमी क्लास में नॉनवेज भोजन न देने का फैसला लिया गया है, जिससे कि खाने की बर्बादी को रोका जा सकते और कैटरिंग सर्विस में सुधार किया जा सके.

पढ़िए पूरी खबर

तनाव के बीच सरहद पर लोगों में चीन के खिलाफ बढ़ रहा है गुस्‍सा

मनिमय विश्वकर्मा (50 वर्ष) अपनी 31 साल की बेटी रीना और दो नातियों के साथ एक छोटे टेबल के पास बैठी हैं. इसके बीच में लकड़ी से जलने वाले स्टोव पर एक प्रेशर कुकर रखा है. इससे कमरे को गर्म रखने में भी मदद मिल रही है. कुप्पुप में 13,000 वर्ग फुट की ऊंचाई पर विश्वकर्मा परिवार के छोटे से घर से दुकान भी चलती है. यहां से पांच किलोमीटर की दूरी पर भारत-चीन-भूटान बॉर्डर है और उससे पहले यह भारतीय सीमा का आखिरी गांव है.

पढ़िए पूरी खबर

टीम इंडिया के कोच पर अभी फैसला नहीं,विराट की सलाह के बाद होगा ऐलान

टीम इंडिया के कोच के चयन को लेकर सोमवार को बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मुद्दे पर बोलते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि कोच के ऐलान के लिए कुछ और वक्त की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कोच को चुना जाएगा.

पढ़िए पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT