advertisement
बिहार की राजनीति में सियासी उठापटक के बीच बीजेपी ने नीतीश कुमार को समर्थन देने की बात कही है. राज्य बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि उनकी पार्टी नीतीश कुमार को समर्थन दे सकती है.
नित्यानंद राय के मुताबिक कहा बिहार का विकास जरूरी है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश महागठबंधन से अलग होते हैं और राज्य की सरकार पर कोई संकट आता है तो हम बाहर से समर्थन के लिए तैयार हैं.
कांग्रेस पार्टी ने उपाध्यक्ष राहुल गांधी और चीनी एंबेसडर की मुलाकात की पुष्टि की है. इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मुलाकात की बात को फेक न्यूज बताया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और चीन के एम्बेसेडर के बीच 8 जुलाई को मुलाकात हुई थी. रणदीप सुरजेवाला ने कई ट्वीट कर समाचार चैनलों पर गलत खबर चलाने की जानकारी दी थी.
आईआईटी कांउसिलिंग पर लगी रोक सुप्रीम कोर्ट ने हटा दी है. इसके साथ ही आईआईटी में दाखिले का रास्ता भी साफ हो गया है. लेकिन कोर्ट ने आईआईटी JEE को भविष्य में ऐसी गलती से बचने को कहा है और इस पर संबंधित पक्षों से जवाब भी मांगा है. लेकिन पूरे मामले में आईआईटी ने क्या गलती की थी? क्यों 1,60,000 छात्र कई दिनों तक परेशान रहे? जानने के लिए ये पढ़ना है जरूरी.
सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया के इकॉनमी क्लास के मुसाफिरों के मेन्यू में अब नॉनवेज नहीं मिलेगा. वित्तीय घाटे से जूझ रही एयर इंडिया ने घाटे को कम करने के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट्स के इकॉनमी क्लास में मुसाफिरों को नॉनवेज सर्व न करने का फैसला लिया है.
एयर इंडिया के अधिकारी जीपी राव घरेलू उड़ानों के इकोनॉमी क्लास में नॉनवेज भोजन न देने का फैसला लिया गया है, जिससे कि खाने की बर्बादी को रोका जा सकते और कैटरिंग सर्विस में सुधार किया जा सके.
मनिमय विश्वकर्मा (50 वर्ष) अपनी 31 साल की बेटी रीना और दो नातियों के साथ एक छोटे टेबल के पास बैठी हैं. इसके बीच में लकड़ी से जलने वाले स्टोव पर एक प्रेशर कुकर रखा है. इससे कमरे को गर्म रखने में भी मदद मिल रही है. कुप्पुप में 13,000 वर्ग फुट की ऊंचाई पर विश्वकर्मा परिवार के छोटे से घर से दुकान भी चलती है. यहां से पांच किलोमीटर की दूरी पर भारत-चीन-भूटान बॉर्डर है और उससे पहले यह भारतीय सीमा का आखिरी गांव है.
टीम इंडिया के कोच के चयन को लेकर सोमवार को बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मुद्दे पर बोलते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि कोच के ऐलान के लिए कुछ और वक्त की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कोच को चुना जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)