कांग्रेस पार्टी ने उपाध्यक्ष राहुल गांधी और चीनी एंबेसडर की मुलाकात की पुष्टि की है. इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मुलाकात की बात को फेक न्यूज बताया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और चीन के एम्बेसेडर के बीच 8 जुलाई को मुलाकात हुई थी. रणदीप सुरजेवाला ने कई ट्वीट कर समाचार चैनलों पर गलत खबर चलाने की जानकारी दी थी.
सोमवार को भारत में चीन के एम्बेसी की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 8 जुलाई (शनिवार) को चीनी एम्बेसेडर लुओ झाओहुई से मिले थे. लेकिन थोड़ी देर बाद एम्बेसी ने मुलाकात की बात को वेबसाइट से हटा दिया था.
मीटिंग की पुष्टि करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कह, 'राजदूतों ने राहुल गांधी से मुलाकात की, सिर्फ चीनी राजदूत ही नहीं बल्कि भूटान के राजदूत और पूर्व NSA शिवशंकर मेनन से भी राहुल गांधी ने मुलाकात की.'
सुरजेवाला ने बताया कि कई राजदूत कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से शिष्टाचार के आधार पर समय-समय पर मिलते रहते हैं. इस मसले को इतना सनसनीखेज नहीं बनाना चाहिए.
BJP ने मांगी मीटिंग जानकारी
राहुल गांधी के इस मीटिंग की बात सामने आने के बाद बीजेपी नेता वी चौथाईवाले ने कहा कि राहुल गांधी को सामने आकर इस मीटिंग में हुई बात को सार्वजनिक करनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)