Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 Qएक्सप्रेस: जिद ने पार्टी को दिया जन्म, करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी

Qएक्सप्रेस: जिद ने पार्टी को दिया जन्म, करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी

BCCI को अब लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें माननी ही पड़ेंगी, जिद ने राजनीति को दिया जन्म, मुंबई पुलिस की शरण में करन जौहर

द क्विंट
वीडियो
Published:
(फोटो: द क्विंट)
i
(फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

सिद्धू फ्लॉप, आप बेकार, अबकी बार कांग्रेस सरकार- कैप्टन अमरिंदर

पंजाब में किसान यात्रा के पहले दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने द क्विंट के साथ विशेष बातचीत की. बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी-शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन और आम आदमी पार्टी दोनों पर ही निशाना साधा.

वहीं सर्जिकल स्ट्राइक पर उन्होंने कहा कि आर्मी इस तरह के ऑपरेशंस के लिए ‘रेड’ शब्द का इस्तेमाल करती है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी पंजाब आकर उनके लिए प्रचार करें.

पढ़िए पूरी खबर

BCCI को अब लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें माननी ही पड़ेंगी

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ा दी है. कोर्ट ने मंगलवार को बीसीसीआई द्वारा लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों पर दी गई पुनर्विचार याचिका को खरिज कर दिया है. यह फैसला जस्टिस टीएस ठाकुर और एसए बोबडे की बेंच ने दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई 2016 को लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को मानने का फैसला सुनाया था. बीसीसीआई शुरू से ही इन सिफारिशों के पक्ष में नहीं थी. इसलिए 16 अगस्त को बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका डाली थी.

पढ़िए पूरी खबर

इरोम शर्मिला: जिद ने एक नई राजनीति को जन्म दिया, बन गई पार्टी

मणिपुर की आयरन लेडी कहलाने वाली इरोम शर्मिला ने अपनी राजनीतिक क्षेत्रीय पार्टी का ऐलान कर दिया है. पार्टी का नाम “पीपल्स रिसर्जन्स एंड जस्टिस एलायंस” रखा है.

मणिपुर में साल 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इरोम को अपने अनशन से कोई खास फायदा नहीं हुआ, इसलिए अब उनका राजनीति में आकर AFSPA हटाने का विचार है. इरोम चुनाव लड़कर मणिपुर की मुख्यमंत्री बनना चाहती है. वो सिस्टम से लड़कर नहीं बल्कि सिस्टम का हिस्सा बनकर उसे बदलना चाहती हैं.

पढ़िए पूरी खबर

‘ऐ दिल है मुश्किल’: मुंबई पुलिस की शरण में करन जौहर एंड टीम

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की धमकी के बाद फिल्म निर्माता करन जौहर की टीम मुंबई पुलिस संयुक्त पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर थिएटरों के लिए सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की. फिल्म जल्द ही बडे पर्दे पर प्रदर्शित होने वाली है.

करन जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान है, जिनको लेकर यह पूरा विवाद है. एमएनएस ने फिल्म दिखाए जाने पर थिएटरों में तोड़फोड़ करने की धमकी भी दी है.

पढ़िए पूरी खबर

कैसी राजनीति-कैसा देशप्रेम, मेहनत के साथ करण की मिन्नतें भी जरूरी

मेरे लिए देश सबसे ऊपर है, मैं सेना का सम्मान करता हूं. पर मेरी फिल्म के साथ 300 लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी है. फिल्म बनाते वक्त रिश्ते इतने खराब नहीं थे.

ये शब्द थे ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्माता करण जौहर के. ये फिल्म धर्मा प्रॉडक्शंस के बैनर तले बनी है.

पढ़िए पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT