ADVERTISEMENTREMOVE AD

इरोम शर्मिला: जिद ने एक नई राजनीति को जन्म दिया, बन गई पार्टी

इरोम को अपने अनशन से कोई खास फायदा नहीं हुआ, इसलिए अब उनका राजनीति में आकर AFSPA हटाने का विचार है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मणिपुर की आयरन लेडी कहलाने वाली इरोम शर्मिला ने अपनी राजनीतिक क्षेत्रीय पार्टी का ऐलान कर दिया है. पार्टी का नाम “पीपल्स रिसर्जन्स एंड जस्टिस एलायंस” रखा है.

शर्मिला 16 साल तक मणिपुर से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (AFSPA) हटाने की मांग को लेकर अनशन पर बेठी रही. हाल ही में जुलाई 2016 को यह कहकर अनशन खत्म किया था कि अब वह अपनी राजनीतिक पार्टी बनाऐंगी.

मणिपुर में साल 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इरोम को अपने अनशन से कोई खास फायदा नहीं हुआ, इसलिए अब उनका राजनीति में आकर AFSPA हटाने का विचार है. इरोम चुनाव लड़कर मणिपुर की मुख्यमंत्री बनना चाहती है. वो सिस्टम से लड़कर नहीं बलकर सिस्टम का हिस्सा बनकर उसे बदलना चाहती हैं.

क्यों AFSPA को हटाने की मांग की?

इरोम शर्मिला ने 4 नवंबर, 2000 में अनशन शुरू किया था, जब कथित रूप से असम राइफल के जवानों ने इंफाल एयरपोर्ट के पास बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे 10 लोगों को गोलियों से भून डाला था. इसके बाद से इरोम शर्मिला लगातार AFSPA को मणिपुर से हटाने की मांग कर रही हैं.

शादी करूंगी, चुनाव लड़ूंगी और मुख्यमंत्री भी बनूंगी: इरोम शर्मिला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×